45 वर्ष बाद शारदा यादव निर्विरोध सभापति

270
45 वर्ष बाद शारदा यादव निर्विरोध सभापति
45 वर्ष बाद शारदा यादव निर्विरोध सभापति

पैतालीस वर्ष बाद तारुन समिति पर शारदा यादव निर्विरोध सभापति चुने गये तो जयसिंहमऊ से राम दत्त बर्मा के सिर सजा जीत का सेहरा। 45 वर्ष बाद शारदा यादव निर्विरोध सभापति

रामजनम यादव

अयोध्या। 45 वर्ष बाद शारदा यादव निर्विरोध सभापति,तारुन ब्लॉक की 14 साधन सहकारी समितियों के सभापति एवं उपसभापति का चुनाव रविवार को सकुशल शांतपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। जिसमे 13 समितियों के सभापति व उपसभापति निर्विरोध तथा जजवारा समिति पर हुये चुनाव उर्मिला सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीमती मिथलेश सिंह को चार मतों से हराकर विजयी घोषित हुई।उर्मिला सिंह को 6 मत जबकि मिथलेश को 2 मत पाकर संतोष करना पड़ा।हालांकि इस बार नारी सशक्तिकरण देखने को मिला।तीन समितियों की सभापति यहाँ महिलाये निर्वाचित घोषित हुई हैं। जबकि तारुन समिति का निर्विरोध निर्वाचन 45 वर्षो बाद पहली बार सम्पन्न हुआ और भाजपा तारुन मण्डल अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह भी परसावॉ महोला समिति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं।


सभापति पद के चुनाव को लेकर समितियों पर शनिवार से गहमा गहमी मची हुई थी। निर्वाचित घोषित किये गये डायरेक्टर अपने अपने पक्ष में इन्हें करने की हरसंभव कोशिश
करने को एड़ी चोटी का जोर लगा अपना पक्ष मजबूत करने को जुटे थे।परन्तु रविवार को समितियो पर तस्वीर ही अलग दिखी। तारुन समिति पर सभापति के लिये शनिवार को ताल ठोक रहे कमलेश कुमार तिवारी को रविवार निराशा हाथ लगी। जब उन्हें प्रस्तावक व समर्थक न मिलने से नामांकन पत्र नही भर पाये और मन की भड़ास निकाल चले गये।। तारुन समिति पर करीब साढ़े चार दशक बाद पहली बार निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हो सकी।

READ MORE-यादव विकास सेवा संस्थान के बच्चों ने बिखेरा रंग

निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि तारुन में सभापति शारदा यादव ,उपसभापति तारा देवी सर्वसम्मति से निर्विरोध चुनी गईं। इसके अलावा निर्वाचन अधिकारी ,विनोद वर्मा, मनीष वर्मा,अतुल वर्मा, विजय गुप्ता, राम नयन यादव, अतुल वर्मा, सन्दीप आदि ने बताया कि हैदरगंज में सभापति शिव कुमार पाठक,उपसभापति अशोक अग्रहरि, नेतवारी चतुरपुर में राजितराम सिंह व राम प्रकाश सिंह, जयसिंहमऊ से राम दत्त वर्मा व केशरी प्रसाद, टिकरी से राहुल चन्द्र व वेद प्रकाश, पलिया मलावन से श्याम नरायन व भारती यादव,चरावा से विजय चन्द्र तिवारी व राम सूरत वर्मा निर्विरोध सभापति एवं उपसभापति निर्वाचित घोषित किए गये।


तीन महिलाएं बनी सभापति

साधन सहकारी समिति यादवपुर की निर्मला, गरौली की सीता देवी तथा जाना समिति की माधुरी बतौर सभापति निर्वाचित घोषित हुई । हालांकि जयसिंह मउ में डायरेक्टर उषा दूबे ने सभापति के लिये नामांकन पत्र खरीदा था।परन्तु प्रस्तावक न मिलने से पत्र दाखिल नही कर सकी।निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि तारुन समिति से बैंक प्रतिनिधि के लिये राम नेत वर्मा, सपा नेता विजय यादव उषा सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम मोहन भारती ,विददन, तथा राधेरमण सिंह निर्विरोध चुने गये। 45 वर्ष बाद शारदा यादव निर्विरोध सभापति