गड्ढा मुक्त सड़क का सपना चकनाचूर

85

गड्ढा मुक्त सड़क का सपना हो रहा है चकनाचूर।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रामराज

अयोध्या/भेलसर। सरकार ने आम जनता को गड्ढा मुक्त सड़क का जो सपना देखाया था वह अब खुलेआम चकनाचूर हो रहा है।सच्चाई के धरातल पर देखा जाए तो क्षेत्र की सड़कें अधिकतर गड्ढा युक्त ही है जिससे आवागमन में राहगीरों को भारी असुविधा झेलना पड़ रहा है।जागरूक नागरिकों की मांग को पूरा करने में जिम्मेदार सकारात्मक कदम नहीं उठा रहे हैं। भारी वर्षा के बाद सड़कों की दशा और अधिक खराब हो चुकी है।सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है।साइकिल से चलने वाले भी परेशानी उठाने पर मजबूर है।सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से जहां एक तरफ आवागमन में जनता का समय का नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी तरफ सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

सड़क के किनारे की पटरी पर भी बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं।सड़क की पटरी मरम्मत न होने से पैदल चलने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।रुदौली क्षेत्र की कई सड़कों की तत्काल मरम्मत करने की आवश्यकता है।किन्तु जिम्मेदार सड़क मरम्मत की तरफ सकारात्मक रूप से ध्यान नहीं दे रहे हैं।पहले से ही खराब सड़क भारी वर्षा के बाद और अधिक खराब हो गई है।सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क का वादा जनता के सामने पूरा होता नहीं दिखाई पड़ रहा है।ग्रीष्म काल में अगर क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत हो जाती तो वर्षा काल में सड़कों की दशा इतनी अधिक खराब न होती।कूढ़ा सादात से आसूमऊ तक पक्की सड़क पर हजारों गड्ढे नजर आ रहे हैं।लगभग 1 वर्ष से इस सड़क पर हजारों गड्ढे राहगीरों को परेशान कर रहे हैं।