सोहावल तहसील बनेगी राम लला प्राण प्रतिष्ठा की गवाह

82
सोहावल तहसील बनेगी राम लला प्राण प्रतिष्ठा की गवाह
सोहावल तहसील बनेगी राम लला प्राण प्रतिष्ठा की गवाह

सोहावल तहसील भी बनेगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गवाह।मेरी माता के कार्यकाल मे उक्त मामले की जानकारी होने पर मूर्त रूप देने की कवायद शुरू की गयी। सोहावल तहसील बनेगी राम लला प्राण प्रतिष्ठा की गवाह

पंकज यादव

सोहावल/अयोध्या। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बनेगा सोहावल तहसील लोहिया पुल का नव निर्मित सर्किट हाऊस राम लला के दर्शनार्थी अधिकारियो का स्वागत करने को तैयार निर्माणाधीन आधुनिक एसी एवं कैंटीन मीटिंग सभागार युक्त सर्किट, हाऊस लोहिया पुल आगामी 22जनवरी को प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा मे आने वाले गणमान्य एवं अधिकारियो की आतिथ्य के लिए लोनिवि विभाग ने कमर कस ली है। एन एच 28 अयोध्या से पश्चिम महज 40किमी की दूरी पर स्थित सर्किट, हाऊस का निर्माण का कार्य अंतिम पायदान पर है। बीकापुर पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान की मांग पर जुलाई माह 2021 को उपमुख्यमंत्री की अनुसशा पर लगभग 15 करोड उन्यासी लाख तेरतालिस हजार रूपये की, खर्च पर 20सूट की 60.से 70अतिथियो के लिए ठहरने की व्यवस्था है।

लोनिवि 2ने उक्त सर्किट हाउस के निर्माण की जिम्मेदारी लखनऊ की एक संस्था ठेकेदार को दी। श्री राम लला की मूर्ति स्थापना मे सम्मलित होने वाले मेहमान अधिकारियो को विशेष सुविधा देने के लिए सभी सुविधाओ के साथ मीटिंग हाल से युक्त है। कार्यदायी संस्था ठेकेदार इंजनीयर के अनुसार 31दिसम्बर 23तक निर्माण का कार्य पूरा कर लोनिवि के हवाले कर दिया। जाएगा। उसके बाद बाऊंड्री मे पार्क, फूल पत्तियो की सजावट का काम विभाग द्वारा एक पखवाडे मे पूरा करना है। प्रभु राम के दर्शन के लिए आने वाले अतिथियो के लिए तैयार किए गये सर्किट, हाऊस के बारे मे पूर्व विधायक पुत्र वर्तमान विधायक डा अमित सिंह चौहान ने बताया कि पूर्व मे डाक बंगला के नाम से मशहूर था। जिसका वर्षो से औचित्य विहीन हो जाने महज जमीन ही बची थी। मेरी माता के कार्यकाल मे उक्त मामले की जानकारी होने पर मूर्त रूप देने की कवायद शुरू की गयी।

अयोध्या धाम मे आगंतुक मेहमानो एवं अधिकारियो की मेहमान नवाजी तथा संबधित अधिकारियो की मीटिंग के लिए एक हाल तथा कैंटीन की सुविधा से सुसज्जित कर सर्किट हाऊस का निर्माण प्रभु राम के मंदिर के साथ पूरा होने पर क्षेत्रवासियो के लिए जनवरी 2024 का नजारा गौरवान्वित करने वाला होगा। जिसकी सजावट पर पूरा ध्यान रखा गया है। रंग रोगन के साथ रंगो भरी रंगो भरी रौशनी से जगमग करने की कवायद एवं निर्माण कार्य पूरा होने पर भाजपा युवा नेता मणिकांत मिश्रा, अनिल कुमार मिश्रा, कप्तान तिवारी, रमल्ला सिंह ,डा, कृष्ण मोहन, पवन कुमार मिश्रा ,डा, चंद्रेश सिंह, शिवनरायण गुप्ता, बडागांव निवासी राकेश जायसवाल, ब्लाक, प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान, जगराम मौर्या आदि ने बीकापुर विधायक एवं डिप्टी सीएम केशौ प्रसाद मौर्या के प्रति आभार व्यक्त किया है। सोहावल तहसील बनेगी राम लला प्राण प्रतिष्ठा की गवाह