व्यापारी सम्मेलन स्थगित-सुशील जायसवाल

54
व्यापारी सम्मेलन स्थगित-सुशील जायसवाल
व्यापारी सम्मेलन स्थगित-सुशील जायसवाल

धर्मेंद्र यादव

अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच के संयोजक भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने प्रेस संबोधन में कहा कि अयोध्या में प्रस्तावित जनपद स्तरीय बृहद व्यापारी सम्मेलन भगवान श्री राम मंदिर में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महा उत्सव के भव्य आयोजन को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर मार्च माह के अंत में किया जाएगा। जनपदवासी एवं व्यापारी समाज से संगठन की और से निवेदन है कि लगभग 600 वर्ष के संघर्ष आंदोलन और बलिदान के उपरांत श्री रामलला अपने भव्य और दिव्य मंदिर में 22 जनवरी को विराजमान होंगे। इस अवसर पर राष्ट्र के यशस्वी लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हजारों साधु संत गणमान्य महानुभावों सहित लाखों लाख श्रद्धालुओ का आवागमन 22 के पूर्व से अनवरत जारी रहेगा।

अतः हम सबकी भी जिम्मेदारी है की जितना भी सेवा सत्कार हो सके करें, यह हम सब का सौभाग्य हैं साथ ही अपने आचरण और व्यवहार से भी सभी के साथ सहयोगी के रूप में रहे। इसका भी ध्यान व्यापारी समाज को विशेष रूप से रखना होगा। इस क्रम में संगठन के सभी ७६ बाजरो, नगर व तीर्थ क्षेत्र के संगठनों से अपील है कि अपने-अपने क्षेत्र में आयोजन वा दीपों के माध्यम से महा दीपोत्सव मनाने का कार्य करें। वह अपने क्षेत्र में सभी को प्रेरित भी करें, 18 तारीख को संगठन की तरफ से खिचड़ी भोज का आयोजन रामपथ,अलका टावर के सामने प्रमुख साथी आकाश जायसवाल जी के प्रतिष्ठान पर किया जाएगा। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए भोजन वितरण के रूप में लगातार चलता रहेगा। इस अवसर पर विश्व प्रकाश रूपन कमल कौशल शैलेंद्र सोनी रामू रमेश जायसवाल आकाश जायसवाल संदीप गुप्ता दयाल यादव ज़मीर राना प्रशांत जायसवाल रत्नाकर मिश्रा नवीन शर्मा आदि उपस्थित रहे।