मिठनेपुर गांव में पहुंचे सपा के प्रतिनिधि मंडल

92

सुल्तानपुर इसौली विधानसभा क्षेत्र के मिठनेपुर गांव में हुई निषाद युवक की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी का जांच दल प्रमुख महासचिव राजनारायण बिंद और पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजपाल कश्यप के नेतृत्व में पहुंचा। निषाद युवक की हत्या के पहलुओं की गहराई से तहकीकात की। गांव के जागरूक लोगों और पीड़ित परिजनों ने जो जांच टीम के सामने बयां किया, वह चैंकाने वाला रहा। जांच टीम के सदस्यों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया कि दुख की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।


एमएलसी डॉ0 राजपाल कश्यप ने आरोप लगाया है कि शव विच्छेदन में गोलमाल किया गया है। युवक की हत्या हुई है, उसके दांत टूटे हैं, एक आंख फोड़ दी गई है, बावजूद इसके पीएम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत का कारण बताया जा रहा है।मिठनेपुर गांव में पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने सूबे की सरकार से पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए तीन मांगें प्रमुखता से रखी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव राजनरायन बिन्द और एमएलसी राजपाल कश्यप ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपए का मुआवजा दे। भाजपा सरकार निषाद युवक की दुबारा पोस्टमार्टम कराए। पीड़ित परिवार बहुत ही गरीब है, उसे सरकारी आवास मुहैया कराए। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।