अखिलेश यादव से आंध्र प्रदेश के विशिष्ट प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की

82

राजेंद्र चौधरी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज आंध्र प्रदेश के विशिष्ट प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर उन्हें तिरूपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (बाला जी मंदिर) का प्रसाद भेंट किया और उनके सुदीर्घ स्वस्थ जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आंध्र प्रदेश के प्रतिनिधियों में सर्वश्री डॉ0 अला वेंकटेश्वरलू, बी.रमेश बाबू, वी.नार्गाजुन, बी.भास्कर, ई.नागार्जुन यादव, टल्ला नागार्जुन, के.गुना शेखर, ए.दिलीप यादव, वी.कोंटल यादव, के.अनजनायेलू, बी.प्रसन्ना तथा वाई नागार्जुन के नाम उल्लेखनीय है।


आंध्र प्रदेश से आए प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि आंध्र प्रदेश में भी लोग अखिलेश यादव से प्रभावित हैं और उनके बीच वे काफी लोकप्रिय हैं। जनता उनको अपने भविष्य के नेता के रूप में देखती है। स्थानीय लोग उत्सुकता से उनके वहां आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि देश में इस समय वैकल्पिक नेतृत्व के रूप में सर्वाधिक स्वीकार्य नेतृत्व श्री अखिलेश यादव का है। युवाओं में उनके प्रति विशेष आकर्षण है। वे जनता की उम्मीदों को पूरा करने की नेतृत्व क्षमता अखिलेश जी में देखते हैं।


प्रतिनिधिमण्डल ने अखिलेश यादव विंड्स ऑफ चेंज पुस्तक के तेलगू भाषा में अनूदित ‘इप्पुडू वेस्टुन्ना गली‘ पुस्तक की अग्रिम प्रति श्री यादव को भेंट की। अखिलेश यादव के 1 जुलाई के जन्मदिवस के अवसर पर आन्ध्र प्रदेश में इस पुस्तक का लोकार्पण होगा।