हाइवे पर विद्युत तार से कंटेनर ट्रक में लगी आग,बाल बाल बचा चालक

109

अब्दुल जब्बार

हाइवे पर विद्युत तार से कंटेनर ट्रक में लगी आग,बाल बाल बचा चालक। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से ट्रक में लगी आग।

अयोध्या। भेलसर। पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे चौकी के समीप नेशनल हाईवे पर शनिवार की शाम को कंटेनर ट्रक संख्या यूपी 21ए एन 6933 में विद्युत तार की चपेट में आने से अचानक कंटेनर ट्रक में आग लग गई देखते ही देखते आग ने ट्रक को चपेट में ले लिया।हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए चौकी पर तैनात सभी कांस्टेबल व आसपास के लोगों की मदद से फायर बिग्रेड की गाड़ी आने से पहले ही जल रहे ट्रक पर काबू पा लिया।सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड के जवानों ने भी आग को बुझाया।

हालांकि ट्रक में किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।लेकिन ट्रक के टायर जल गए है।वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यदि समय रहते आग को नहीं बुझाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।लोगों ने बताया हाइवे चौकी प्रभारी ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।वहां मौजूद लोगों ने हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव की खूब प्रशंसा की।बड़ा सवाल यह है कि पवार हाऊस को 4 बार फोन करने के बाद विद्युत सप्लाई काटी गई।विद्युत विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है विद्युत पोल द्वारा तार काफी नीचे होने के कारण आग लगी है। गलीमत रही कि ट्रक चालक ट्रक खड़ी कर बाहर आ गए थे तभी अचानक विद्युत सप्लाई चालू होने से कंटेनर ट्रक में आग लग गई।ट्रक अहमदाबाद से माल लेकर बिहार जा रहा था।