निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं का कार्य जल्द पूरा कराया जाये-जिलाधिकारी

103

जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शासन द्वारा पेयजल के सम्बन्ध में विभिन्न योजनायें जो निर्माणाधीन है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाये और जिन मजरों में पाइपलाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है उसका निरीक्षण कराया जाये।

पेयजल के सम्बन्ध में जो भी कार्य चल रहे है उसमें तेजी लायी जाये जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जल आपूर्ति दी जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजना से कोई भी मजरें वंचित न रहे इस पर विशेष निगरानी रखी जाये। निर्माणाधीन पेयजल योजना गुणवत्तायुक्त एवं मानक के अनुसार हो इसका विशेष ध्यान दिया जाये इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाये, नही तो सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।