कोविड-19 मेगा कैम्पों का प्रबन्धन

92

लखनऊ। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 मेगा कैम्पों के प्रबन्धन विषय में ससमय त्रुटिरहित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मेगा कैम्पवार निम्नवत् अधिकारीगण की टीम लगायी गई है-

अ) पं0 अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम-

नोडल प्रशासनिक अधिकारी-
1-श्री संतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी, सरोजनीगर
2- श्री प्रफुल्ल त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी, सदर लखनऊ

नोडल चिकित्सा अधिकारी-
1- डॉ0 ए0पी0 सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी
2-डॉ0 अंशुमान श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर, लखनऊ
3- डॉ अंकुश चिकित्साधिकारी

ब) के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम-
नोडल प्रशासनिक अधिकारी-
1-श्री नवीन चन्द्र, अपर नगर मजिस्ट्रेट(प्रथम)
2- श्रीमती पूनमलता, उप क्रीड़ा अधिकारी

नोडल चिकित्सा अधिकारी-
1- डॉ0 आर0बी0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी 2-डॉ0 वाई0 के0 सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र एन0के0 रोड
3-डॉ0 शैलेष परिहार, चिकित्साधिकारी

स) छोटा इमामबाड़ा-
नोडल प्रशासनिक अधिकारी-
1-सुश्री किंशुक श्रीवास्तव, अपर नगर मजिस्ट्रेट(द्वितीय)

नोडल चिकित्सा अधिकारी-
1- डॉ0 अभिलाषा मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रशासन)लखनऊ
2-डॉ0 अदलीव रिजवी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, पी0एच0सी0 सेवा सदन, लखनऊ
3-डॉ0 मोहम्मद फरहान, चिकित्साधिकारी

कोविड-19 मेगा वैक्सीनेशन कैंप हेतु कैंप हेतु हेतु व्यवस्था किए जाने के उद्देश्य प्रबंधन के विषय में जिलाधिकारी द्वारा निम्नवत दिशा निर्देश दिए गया:-

1) जिलाधिकारी ने बताया कि इकाना स्टेडियम में कुल 20 बूथ पर टीकाकरण होगा। प्रतिबूथ 300 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रकार से प्रतिदिन 6000 लोगो का टीकाकरण किया जाएगा, के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में कुल 10 बूथ पर टीकाकरण होगा। प्रतिबूथ 300 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रकार से प्रतिदिन 3000 लोगो का टीकाकरण किया जाएगा और छोटा इमामबाड़ा में कुल 8 बूथ पर टीकाकरण होगा। प्रतिबूथ 300 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रकार से प्रतिदिन 2400 लोगो का टीकाकरण किया जाएगा।

2) बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी मेगा वैक्सिनेशन केंद्रों पर आसकमिक चिकित्सा केंद्र बनाए जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में बने आसकमिक चिकित्सा केंद्र पर 4 ऑक्सीजनयुक्त बेड, छोटा इमामबाड़ा में 4 ऑक्सीजनयुक्त बेड एवं इकाना स्टेडियम में 8 ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि प्रत्येक मेगा सेंटर के नज़दीकी हास्पिटल को किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए तैयार किया जाए। उन्होंने मेडिकल इमरजेंसी हेतु के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम के लिए सिविल हास्पिटल, छोटा इमामबाड़ा के लिये के0जी0एम0यू0 व इकाना स्टेडियम के लिए मेदान्ता हास्पिटल का चयन किया। साथ ही क्षेत्रीय एम्बुलेंस अधिकारी को निर्देश दिया कि इकाना स्टेडियम में 2 एम्बुलेंस व छोटा इमामबाड़ा व के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम हेतु 1-1 एम्बुलेंस की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही प्रतिदिन प्रयोग हेतु वैक्सीन वाइल्स अन्य चिकित्सकीय उपकरणों एवं सुविधाओं की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

3) जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रत्येक मेगा वैक्सिनेशन सेंटर पर नगर निगम द्वारा 2-2 पीने के पानी के टैंकर व प्रत्येक सेंटर ओर 20 लीटर पानी वाले केनो की व्यवस्था डिस्पोज़ेबल ग्लास के साथ सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही शौचालयों में सेनेटाइजर, हैंडवाश, टिशू पेपर व डस्टबिन की व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिया कि तीनों वैक्सिनेशन सेंटरों पर निर्बाध विधुत आपूर्ति व इंटरनेट की सुविधा को भी सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि समस्त मेगा वैक्सिनेशन सेंटरों पर बायोमेडिकल वेस्ट, साफ सफाई व सेनेटाइज़ेशन की पूर्ण व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम को निर्देश दिया कि मेकेनिकल सिस्टम द्वारा प्रत्येक मेगा सेंटर पर वैक्सिनेशन शुरू होने से पहले और वैक्सिनेशन के बाद सेनेटाइज़ेशन व पोर्टेबल मशीन द्वारा निरन्तर सेनेटाइज़ेशन कराना सुनिश्चित कराया जाए।

4) जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मेगा कोविड-19 वैक्सीनेशन केंद्रों के बाहर व आंतरिक परिसर में फ्लेक्सी आदि व इंडिकेटर साइनएज की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। नगरी क्षेत्र में प्रमुख 20 से 25 प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त आकर की की आकर की और इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में प्रति तहसील 20 से 25 प्रमुख स्थलों पर प्रचार प्रसार हेतु मेगा टीकाकरण कार्यक्रम के विवरण सहित फ्लेक्सी लगाइए ताकि जनमानस को कार्यक्रम की समय से जानकारी जानकारी हो सके। साथ ही प्रत्येक सेंटर पर सेल्फी प्वाइंट स्थापना भी की जाए। इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, सिविल डिफेंस तथा आरडब्लूए संगठनों के के माध्यम से भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए किया जाए। इसके साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम को सुविधाजनक बनाए जाने के दृष्टिगत इकाना स्टेडियम टीकाकरण केंद्र पर 06-06 बूथों वाले प्रत्येक कोष्ठक पर 1-1 कोविड-19 हेल्पडेस्क, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दो तथा छोटा इमामबाड़ा पर दो कोविड-19 हेल्प डेस्क मय सैनिटाइजर पर्याप्त संख्या में मास्क व थर्मल स्कैनर की उपलब्धता के साथ स्थापित किए जाएं।

5) जिलाधिकारी ने बताया कि मेगा वैक्सिनेशन केंद्रों पर महिलाओं, व्रद्ध व दिव्यांगजनो जो कि वैक्सिनेशन सेंटर पर जाने के लिए असमर्थ है उनकी सुविधा के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में की गई है। बसे निर्धारित पिक अप पॉइंट से लोगो को वैक्सिनेशन सेंटर पर ले जाएगी और वैक्सिनेशन के बाद उनको पिक अप पॉइंट पर वापस छोड़ेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में 20 बसों और ग्रामीण क्षेत्रों में तहसीलवार 6-6 बसों को लगाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में 8 बसे इकाना स्टेडियम, 8 बसे के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम व 4 बसे छोटा इमामबाड़ा के लिए लगाई गई है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी बसों में एक महिला व एक पुरुष स्टाफ की भी नियुक्ति करना सुनिश्चित किया जाए।

6) वैक्सिनेशन के लिए आमजनमानस की सुविधा हेतु महिलाओ, व्रद्ध व दिव्यांगजनो के लिए निःशुल्क यातायात की व्यवस्था ज़िला प्रशासन द्वारा कराई गई है। निम्नवत पिकअप पॉइंट से निःशुल्क वैक्सिनेशन बस का संचालन किया जाएगा :-

1- इकाना स्टेडियम
पिकअप प्वांइट-पराग डेयरी
तेलीबाग, मटियारी, पत्रकारपुरम्, मुंशीपुलिया, अलकनंदा बस स्टाप, एमिटी चौराहा, लेखराज चौराहा, मोहनलालगंज तहसील, सरोजनीनगर, सदर।

2-के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम
पिकअप प्वांइट-
मडि़यांव चौराहा, टेढ़ीपुलिया, पुरनिया चौराहा, खुर्रमनगर चौराहा, जनकीपुरम चौराहा, आलमबाग चौराहा, बक्शी का तालाब तहसील।

3-छोटा इमामबाड़ा
पिकअप प्वांइट-
बिल्लोचपुरा चौराहा, चौक चौराहा, टिकैतराय तालाब चौराहा, भिठौली चौराहा, काकोरी, मलिहाबाद।

   जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि  तहसीलवार 6-6 बसे लगाई गई है। प्रत्येक तहसील द्वारा रोस्टर के आधार पर ग्रामो में बसे चलाई जाएगी।