निर्वाचन कराये जाने हेतु समय सारिणी जारी

85

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के रिक्त पदों पर निर्वाचन कराये जाने हेतु समय सारिणी जारी।जिला मजिस्ट्रेट ने रिक्त पदों पर निर्वाचन कराये जाने हेतु प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को किया नियुक्त।

प्रतापगढ़। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डा0 नितिन बंसल ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के रिक्त पदों पर निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु समय सारिणी जारी कर दी है। उन्होने बताया है कि दिनांक 06 जून को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक नामांकन तथा अपरान्ह 5 बजे से कार्य की समाप्ति तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी, दिनांक 07 जून को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवारी वापसी तथा अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक आवंटन किया जायेगा। दिनांक 12 जून को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक मतदान एवं दिनांक 14 जून को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना की जायेगी।
जिला मजिस्ट्रेट ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के रिक्त पदो ंके निर्वाचन को सुचारू एवं सकुशल रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है।

उन्होने कार्मिक व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी के रूप में मुख्य विकास अधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी हेतु जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को नियुक्त किया है। लेखन सामग्री, मतदान सामग्री किट एवं मतगणना सामग्री किट की व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को बनाया गया है और सहायक प्रभारी के रूप में चकबन्दी अधिकारी-प्रथम व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को नियुक्त किया गया है। भारी एवं हल्का वाहन तथा रूट चार्ट व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी को तथा सहायक प्रभारी के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रर्वतन) तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0रा0स0प0नि0 को बनाया गया है। ईंधन एवं खान-पान व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी बनाये गये है एवं सहायक प्रभारी के रूप में जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नियुक्त किये गये है।

मतपत्र व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तथा सहायक प्रभारी के रूप में जिला कृषि अधिकारी व भूमि संरक्षण अधिकारी-प्रथम बनाये गये है। बैलेट बाक्स की व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी के रूप में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र को नियुक्त किया गया है। मतदाता सूची व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाये गये है तथा सहायक प्रभारी अधिकारी हेतु समस्त उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त तहसीलदार/अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व समस्त खण्ड विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार जिला मजिस्ट्रेट ने नामांकन पत्र एवं अन्य प्रपत्रों का वितरण तथा नामांकन व जमानत की राशि का लेखा-जोखा सम्बन्धी व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को तथा सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को नियुक्त किया गया है। संवेदनशीलता, शांति एवं सुरक्षा की व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी के रूप में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) व सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। यात्रा भत्ता वितरण एवं निर्वाचन व्यय लेखा की व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी बनाये गये है एवं सहायक प्रभारी के रूप में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा नियुक्त किये गये है। मतदान/मतगणना कार्मिक, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रशिक्षण सम्बन्धी व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी है एवं सहायक प्रभारी के रूप में जिला विकास अधिकारी, प्राचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, जिला पंचायत राज अधिकारी नियुक्त किये गये है। सांख्यिकीय सूचनाओं के प्रेषण/आयोग की वेबसाइट पर फीडिंग सम्बन्धी व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बनाये गये है तथा सहायक प्रभारी के रूप में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नियुक्त किये गये है। वीडियोग्राफ व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त श्रम रोजगार व सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में जिला सूचना अधिकारी व समस्त खण्ड विकास अधिकारी नियुक्त किये गये है।