आज पंचकोसी परिक्रमा-एकादशी का स्नान Today Panchkosi Parikrama-Ekadashi bath

138

पंचकोसी परिक्रमा/एकादशी का स्नान आज रात्रि (03 नवम्बर) 8ः30 बजे से प्रारम्भ होगा तथा यह दिनांक 04 नवम्बर 2022 को सायं 6 बजकर 43 बजे तक चलेगा इस हेतु  ट्रैफिक  प्लान लागू किया गया है, जो आज 16 बजे से प्रभावी होगा। आम श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए चिकित्सा, पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है तथा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो 05278-232043, 232044, 232046, 232047 तथा मोबाइल नम्बर 9120989195 है यह नियंत्रण कक्ष अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में 24 घंटा सक्रिय रहेगा।

अयोध्या। पंचकोसी परिक्रमा की सभी तैयारियां पूरी, जिसमें शहर से बड़ी संख्या में श्रद्वालु भी करेंगे परिक्रमा। इसको ध्यान में रखते हुये भीड़ बढ़ने की संभावना है जिसे देखते हुये जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने सभी अधिकारियों को अपने ड्युटी स्थल पर सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिये। जिला मजिस्ट्रेट ने आगे बताया कि पंचकोसी परिक्रमा को 03 जोन, 05 सेक्टर तथा सब सेक्टर में बांट कर 03 जोनल, 05 सेक्टर व 23 स्टैटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। उन्होंने मंदिरों के प्रवेश व निकास द्वार पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को भीड़ को विशेष रूप से नियंत्रित करने व फिसलन वाली जगह पर बालू डलवाने के निर्देश दिये है। साथ ही पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले क्रासिंगों पर भी विशेष निगरानी करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि श्रद्वालु बड़े श्रद्वा भाव से परिक्रमा करते है ऐसे में उनसे सहयोगात्मक व्यवहार किया जाय। सभी पुलिस अधिकारी व मजिस्ट्रेट अपने साथ भीड़ को कन्ट्रोल करने के लिए रस्सा व टार्च आदि पहले से व्यवस्था रखने के निर्देश दिये है। सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी अपने अधीनस्थ स्टाफ को भी साथ रखेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त वर्मा ने कहा कि चौदह कोसी परिक्रमा के बाद पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये है। हर जोन में जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगाया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने आगे बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में केन्द्रीय मेला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो 24 घंटे कार्य करेगा। कन्ट्रोल रूम में 04 पी0एन0टी0 नंबर 05278-232043, 232044, 232046, 232047 एवं 01 मोबाइल नंबर 9120989195 की व्यवस्था की गई है। उन्होंने आगे बताया कि प्रमुख घाटों पर जल बैरीकेटिंग तथा मंदिरों पर थल बैरीकेटिंग कराने के साथ घाटों पर मोटर बोट व नावों की व्यवस्था की गयी। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर 6 विश्राम स्थल मौनी बाबा, हलकारा का पुरवा, चक्रतीर्थ, कौशिल्या घाट, ऋणमोचन घाट व जालपा मंदिर पर बनाया गया है। श्रद्वालुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु खाद्य पदार्थो की चेकिंग हेतु 3 टीमें लगायी गयी है। अयोध्या कोतवाली, तुलसी उद्यान, नयाघाट व सम्पर्क मार्ग पर खोया पाया कैम्प की स्थापना की गयी है। भीड़ को नियंत्रित करने व लोगों की सुरक्षा हेतु कई स्थलों पर बैरियर व वाच टावरों पर पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है।

सरयू नहर खण्ड द्वारा घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से जाली की व्यवस्था व सिंचाई विभाग द्वारा चैन लगाने की व्यवस्था की गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में 24 घंटे प्राथमिक उपचार केन्द्र संचालित किये जा रहे है तथा एम्बुलेंस की तैनाती की गयी है। नगर निगम द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के साथ टैंकरों इंडिया मार्का हैंडपम्प व नलकूपों के माध्यम से निरन्तर जलापूर्ति की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा श्रद्वालुओं के लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त बस की व्यवस्था की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ पूरे पथ का निरीक्षण कर लिया गया है, जिन स्थलों पर छुटपुट कमियां मिली है उन्हें दुरूस्त कर लिया गया है। उच्चाधिकारियों द्वारा पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का भी निरीक्षण किया गया। ज्ञातव्य है कि चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग के संचालन के दौरान जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ चौदह कोसी परिक्रमा प्रारम्भ होने से लेकर समाप्ति तक लगातार घाटों, मंदिरों व पथों का लगातार निरीक्षण करते रहे, जिससे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि ड्युटी पर तैनात सभी अधिकारी समय से अपने तैनाती स्थल पर पहुंचकर पूरे मनोयोग व श्रद्वा के साथ पंचकोसी परिक्रमा को सुरक्षित सम्पन्न करायें।