2 शिफ्टों में होगा मतदान अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण- जिलाधिकारी

77

अयोध्या। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) अनीता यादव ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 सम्पन्न कराने हेतु मास्टर टेनर्स का प्रशिक्षण कलेक्टेट सभागार में आयोजित किया गया है, जिसमें परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर0पी0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक व डायट प्राचार्य साधना श्रीवास्तव को 52 मास्टर टेनर्स को प्रशिक्षण दिया।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि ये 52 मास्टर टेनर्स आगामी 6, 7, 8, 9, 10 व 11 अप्रैल 2021 को साकेत महाविद्यालय में 2 शिफ्टों में लगभग 13000 मतदान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गहन प्रशिक्षण देंगे। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा भी टिप्स दिये जायेंगे। प्रथम शिफ्ट 10 बजे से 1 बजे तक तथा द्वितीय शिफ्ट 2 बजे से 5 बजे तक चलेगा, जिसमें मतदान के एक दिन पूर्व मत पत्र, मत पेटियों, स्टेशनर्स प्राप्त से लेकर मतदान के दिन मतदान प्रारम्भ करने से लेकर मतदान समाप्ति तथा बैलेट बाक्स जमा करने तक का प्रशिक्षण दिया जायेगा। सभी 52 मास्टर टेªनर्स द्वितीय श्रेणी अधिकारी है जो पूर्व के चुनाव में प्रशिक्षण दे चुके है।

साकेत महाविद्यालय के हाल में 400 चुनाव कार्मिकों तथा 20 कमरों 40-40 की संख्या में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रत्येक कक्ष 2 मास्टर टेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रथम चरण में चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से मास्टर टेनर्स द्वारा बताया जायेगा। द्वितीय चरण में उन्हें बैलेट बाक्स को खोलने, बंद करने व सील करने की प्रक्रिया के बारे में बताया जायेगा।