कोविड-19 का टीकाकरण शत-प्रतिशत कराया जाये-मुख्य सचिव

90

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण की स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न।
समस्त जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से कोविड-19 के सम्बन्ध में बैठकें की जायें।प्रदेश के समस्त जनपदों में लक्षित व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाये।कोविड-19 टीकाकरण का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर आमजन को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जाये।वैक्सीनेशन सेन्टर्स को ऐसी जगह स्थापित किया जाये जहां पर आमजन को सेन्टर्स तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।वैक्सीनेशन सेन्टर्स पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण की स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की आयोजित बैठक सम्पन्न हुई।  अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों में लक्षित व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से कोविड-19 के सम्बन्ध में बैठकें की जायें। उन्होंने यह भी कहा कि जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर गठित डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की प्रत्येक सप्ताह एक बैठक अवश्य की जाये।

उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में टीकाकरण कम हो रहा है वहां पर समस्या का निराकरण कराकर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाये। उन्होंने कहा कि कम टीकाकरण वाले सम्बन्धित जनपदों में कोविड-19 टीकाकरण का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर आमजन को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि धर्मगुरूओं से बात कर उनसे अनुरोध किया जाये कि वह लोगों को टीकाकरण के फायदे बताकर वैक्सीनेशन हेतु अधिक से अधिक प्रेरित करें।  उन्होंने निर्देश दिये कि जनपदों में वैक्सीनेशन सेन्टर्स को ऐसी जगह स्थापित किया जाये जहां पर आमजन को सेन्टर्स तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मुख्य सचिव ने कहा कि सेन्टर्स पर उपलब्ध वैक्सीन का रख-रखाव व्यवस्थित ढ़ंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सेन्टर्स पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल एवं अन्य मूलभ व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने यह भी कहा कि जिन अस्पतालों को वैक्सीनेशन सेन्टर बनाया गया है, यदि वहां पर उचित मूलभूत सुविधाएं न हों, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के वेस्टेज को कम से कम किया जाये।

प्रदेश में अब तक 8,30,815 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन की फर्स्ट डोज व 5,57,495 को सेकेण्ड डोज दी जा चुकी है। अब तक 6,47,759 फ्रन्ट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की फर्स्ट डोज एवं 1,70,731 को सेकेण्ड डोज दी जा चुकी है। सिटीजन्स के रूप में 11,19,724 लोग पंजीकृत हैं जिनमें से अब तक 10,87,816 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज प्रदान की गयी है।   बैठक में अपर मुख्य सचिव नगर विकास डाॅ0 रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डाॅ0 अमित मोहन प्रसाद, प्रबन्ध निदेशक एनएचएम अपर्णा यू सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।