श्री मद भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारा

46
श्री मद भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारा
श्री मद भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारा

श्री मद भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजनl

धर्मेंद्र यादव

अयोध्या/बाबा बाजार l मवई ब्लाक स्थित ग्रामसभा पूरे राजबल में श्री मद भागवत कथा का समापन पर हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस दौरान कथा व्यास श्री नारायण पंडित महराज ने व्यास पीठ से कहा की आत्मा को जन्म वा मृत्यु के बंधन से मुक्त कराने के लिए भक्ति मार्ग से जुड़कर सत्क्रम करना होगा हवन यज्ञ से वातावरण & वायुमंडल शुद्ध होने के साथ साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मन वांछित फल प्रदान करते है कथा व्यास श्री नारायण महाराज ने कहा की श्री मद भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भाव सागर से पार हो जाता है श्री मद भागवत से जीव में भक्ति ज्ञान &वैराग्य के भाव उत्पन्न होते है इसके श्रवण मात्र से व्यक्त के पाप पुण्य में बदल जाते हैं विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्यम बदलाव हो जाता है कथा के समापन पर यजमान :राम आधार यादव,मोनू यादव,अमन यादव ,शिवा यादव,सतीश यादव,राम आजीवन यादव,काशी राम ,छोटू यादव,प्रहलाद यादव,रीना यादव वा अन्य सदस्यों ने व्यासपीठ पर आरती की कथा समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर दिनेश यादव,धर्मेंद्र यादव(पत्रकार)संतोष यादव वा अन्य भक्त मौजूद रहे l