उत्तर प्रदेश में महिलाएं आज पूरी तरह असुरक्षित हैं

89

कनिष्क पाण्डेय

लखनऊ। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी0वी0 जी ने प्रेसवार्ता में कहा कि मौजूदा केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार मंहगाई, बेरोजगारी को रोकने एवं कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।एक तरफ जहां जनता मंहगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है वहीं युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है। प्रदेश में महिलाएं आज पूरी तरह असुरक्षित हैं महिला उत्पीड़न, हत्या और बलात्कार की घटनाओं से पूरा देश शर्मसार है। मोदी सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानूनों के विरोध में पूरे देश के किसान सड़कों पर कई माह से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार किसान विरोधी रूख अपनाये है।


मोदी और योगी सरकार ने प्रदेश की जनता से जो वादे किये थे वह सभी झूठे और जुमले साबित हुए हैं। केन्द्र सरकार मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या दूर करने के बजाय विपक्षी नेताओं की जासूसी कराने में व्यस्त है। उन्होने युवाओं का आवाहन किया कि वह भाजपा सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने व संगठन को बूथ स्तर तक और अधिक मजबूत करने के लिए संकल्पित होकर जुट जायें। उन्होने कहा कि श्री राहुल गांधी जी के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए अभी से जुटे है।


युवक कांग्रेस पूर्वी कनिष्क पाण्डेय ने कहा कि युवा कांग्रेस जिस पर सड़कों पर उतरकर जनता की आवाज बुलन्द कर रही है। इससे मौजूदा योगी सरकार घबराई हुई है, इसी कारण किसी भी आन्दोलन के पहले ही युवा कांग्रेस के नेताओं को हाउस अरेस्ट कर देती है। उन्होने कहाकि योगी सरकार चाहे जितना फर्जी मुकदमें कर ले, चाहे जितना उत्पीड़न कर लें, युवा कांग्रेसी डरने वाले नहीं हैं। सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठायेंगे, पहले भी जेल गये थे और जेल जाने से नहीं घबरायेंगे। श्री पाण्डेय ने बताया कि संगठन का ब्लाक/वार्ड स्तर तक गठन हो चुका है और शीघ्र ही बूथ कमेटी के गठन की प्रतिबद्धता पूरी कर ली जाएंगी।

जिस तरह युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता घर घर जाकर नौकरी संवाद अभियान के तहत बेरोजगारों का डाटा कलेक्ट किया है उससे मौजूदा सरकार की पोल खुल गयी है।बैठक को सम्बोधित करते हुए युवक कांग्रेस पश्चिमी ओमवीर यादव ने कहा कि उ0प्र0 युवा कांग्रेस का संगठन जमीनी स्तर पर दिखना शुरू हो गया है एवं आज के समय हम प्रदेश से लेकर जिला, शहर, तहसील, ब्लाक और बूथ तक आन्दोलनों के माध्यम से जन-जन तक कांग्रेस की नीतियों कार्यक्रमों को जहां पहुंचा रहे हैं वहीं योगी सरकार की विफलताओं को उजागर कर रहे हैं।


यह अभियान लगातार श्री राहुल गांधी जी के मार्गदर्शन में एवं श्री श्रीनिवास जी के नेतृत्व में केन्द्र से लेकर प्रदेश तक युवा कांग्रेस चलायेगी। महिला सुरक्षा, बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, किसानों की समस्या आदि मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस सड़कों पर संघर्ष करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी0वी0 जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री दीपक सिंह, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री श्री शिव पाण्डेय, मीडिया संयोजक अशोक सिंह सहित मुख्य रूप से भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री विनीत कम्बोज, श्री मोहित चौधरी, मिलिन्द गौतम, हेमन्त डोगले, सुश्री तनु यादव जी मौजूद रहे तथा बैठक की अध्यक्षता पूर्वी उ0प्र0 के अध्यक्ष श्री कनिष्क पाण्डेय एवं पश्चिमी उ0प्र0 के अध्यक्ष श्री ओमवीर यादव ने की।
इसके पूर्व एयरपोर्ट पर श्री श्रीनिवास जी के पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष श्री कनिष्क पाण्डेय एवं श्री ओमवीर यादव जी के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसजनों द्वारा श्री श्रीनिवास जी का फूल मालाओं एवं गगनभेदी नारों से ऐतिहासिक स्वागत किया गया।


आज यहां उ0प्र0 युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरूभवन में सम्पन्न हुई जिसमें श्रीनिवास जी ने कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति किये जा रहे उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कार्यकारिणी बैठक में मुख्य रूप से सर्वश्री देवांश तिवारी, अवनीश शुक्ला, अंकित तिवारी, सैय्यद इमरान, अजीत सिंह, संदीप पाल, सतीश मिश्रा, तौहीद सिद्दीकी, अभिनव तिवारी, वर्चस्व पाण्डेय, मुकेश बाल्मीकि, उमर मुस्तफा, अभिषेक तिवारी, संजय तिवारी, शिवम त्रिपाठी, गौरव शुक्ला, आदित्य चौधरी और रतनेश तिवारी, उ0प्र0 पूर्वी एवं पश्चिमी के सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला/शहर अध्यक्ष के साथ ही कार्यकर्ता मौजूद रहे।