निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार युवा कार्यक्रम

170

लखनऊ। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जनपद में युवा कार्यक्रमों के लिए जिला सलाहकार समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।समिति के सदस्य सचिव विकाश कुमार सिंह, जिला युवा अधिकारी ने बताया कि निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार युवा कार्यक्रम हेतु प्रस्तावित कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसे सभी सदस्यों द्वारा एक स्वर में अपना अनुमोदन दिया।अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पाण्डेय जी ने कहा कि केन्द्र के नियमित कार्यक्रमों के अतिरिक्त नशामुक्त अभियान, प्रधानमंत्री की विभिन्न योजनायें, क्लीन विलेज ग्रीन विलेज, जल जागरण अभियान, कोविड-19 सतर्कता एवं बचाव, आत्म निर्भर भारत,आदि सामाजिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों में विशेष रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। जिससे हमारा समाज बेहतर जीवन जी सके।  


बैठक में उपस्थित एन0सी0सी0, आई0टी0आई0, जन शिक्षण संस्थान, अग्रणी महाविद्यालय, चन्द्रभाल सिंह मेमोरियल ट्रस्ट, निदेशक एम0डी0एस0 द्वारा केन्द्र के विभिन्न कार्यक्रमों आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से राजेश कुमार त्रिपाठी परियोजना निदेशक, राजेश मिश्रा उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन, ज्ञान पाण्डेय, विनोद मिश्रा एलडीएम, एम0पी0 यादव एनसीसी, अरूण कुमार, सहायक प्रबंधक ग्रामीण बैंक, ओंकार नाथ, प्रो0 डा0 डी0बी0 सिंह जिला विज्ञान क्लब, पी0के0 राठी एफएलसी, प्रदीप कुमार युवा कल्याण अधिकारी आदि सहित 02 दर्जन से अधिक लोग बैठक में सम्मिलित हुए । कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी विकाश कुमार सिंह ने किया।