प्रदेश के विभिन्न जनपदों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

97

  1. जनपद बागपत थाना खेकड़ा क्षेत्रान्तर्गत डूंडाहेड़ा चौकी क्षेत्र में थाना खेकड़ा पुलिस व बदमाशों के मध्य हुई मुठभेड़ में अभियुक्त हरीश उर्फ बिट्टू निवासी मवीकला थाना बागपत को गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से छोटा हाथी(मिनी ट्रक) में 89 पेटी संतरा मार्का हरियाणा प्रान्त की निर्मित अवैध शराब व 01 नाजायज तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है. अभियुक्त से उक्त बरामद शराब हरियाणा से तस्करी कर लायी जा रही थी. गिरफ्तार अभियुक्त कुख्यात शराब तस्कर है.
  2. जनपद गाजीपुर थाना सैदपुर व स्वाट टीम जनपद गाजीपुर द्वारा 25000₹ की पुरस्कार घोषित वांछित हत्यारोपित महिला अर्चना सोनकर को औडिहार तिराहे से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्ता नगर के वार्ड छह पक्का घाट निवासी नगर के प्रमुख कपड़ा व्यवसायी सुशील गुप्ता के हत्या में वांछित थी. हत्या में शामिल उसके सगे भाई समेत अन्य तीन गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन अर्चना एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रही थी.
  3. जनपद सहारनपुर थाना बड़गांव पर पंजीकृत हत्या के मुकदमें के अभियुक्त गौरव निवासी ग्राम लुकादड़ी थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर के प्रकरण में माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराई गई, जिसके फलस्वरूप दिनांक 25-09-20 को अभियुक्त गौरव उपरोक्त को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश, कक्ष सं0-12, सहारनपुर द्वारा उपरोक्त अपराध का दोषी पाते हुये आजीवन कारावास व 70000 रुपये के अर्थदंड से दंडित करने की सजा सुनाई गई.
  4. जनपद पीलीभीत पीलीभीत पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 01 अभियुक्त से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, लूट के मुकदमें से संबंधित 04 अभियुक़्तगण से 65 लीटर सुगन्ध वाला तेल व 01 बलेनो कार बरामद किया गया है. शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत 02 अभियुक्तगण से 01 तमंचा व कारतूस, 01 बांका की बरामदगी सहित कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है.
  5. जनपद कुशीनगर थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अमडरिया चौराहे के पास से गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वाँछित चल रहे 20000₹ के इनामिया अभियुक्त विनोद यादव निवासी रामपुरपट्टी टोला नटवलिया थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है.
  6. जनपद बरेली थाना फतेहगढ़ पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 25000₹ का इनामिया बदमाश गबरू उर्फ आफताब निवासी धरमगोरिया थाना गढ़ियारंगीन शाहजहांपुर को घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.अभियुक्त पर लूट, चोरी आदि के करीब 20 मामले पंजीकृत हैं. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस, लूट के 4000₹ नगद व 01बाइक बरामद किया गया है.
  7. जनपद अमेठी थाना मोहनगंज, थाना शिवरतनगंज पुलिस व एसओजी की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 25000₹ का इनामिया बदमाश सुनील दीक्षित निवासी ग्राम गड़ेहरी, थाना मोहनगंज तथा 25000₹ के इनामी बदमाश अल्ताफ उर्फ धर्मेन्द्र निवासी भेलाईखुर्द थाना मोहनगंज को घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्तगण पर लूट,हत्या आदि के 16 मामलें पंजीकृत हैं. मुठभेड़ में थाना प्रभारी शिवरतनगंज डी0के0 सिंह पैर में व उप-निरीक्षक विनोद कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम हाथ में गोली लगने से घायल हो गए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01पिस्टल .32 बोर, 01 तमंचा, कारतूस व 01 बाइक बरामद किया गया है.
  8. जनपद बहराइच थाना कोतवाली नानपारा पुलिस द्वारा कस्बा नानपारा में सघन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना कोतवाली नानपारा से वांछित अभियुक्त इरफान निवासी जगन्नाथपुर थाना नानपारा जनपद बहराइच को जगन्नाथपुर गांव के पहले नहर के किनारे पक्की सड़क पर से 04 चोरी की मोटरसाइकिलों सहित 03 अन्य वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया जिनकी निशादेही पर 06 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गई. अभियुक्तगण मोटरसाइकिल चोरी कर उनके फर्जी प्रपत्र बनवा कर नेपाल एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेच देते थे.गिरफ्तार अभियुक्तगण पर दर्जनों मुकदमें पूर्व के दर्ज हैं.
  9. जनपद एटा थाना अवागढ़ पुलिस को मुखबिर की सूचना पर अवागढ़ किले के पीछे खाई से चोरी की योजना बनाते हुए 07 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 02 भैंस व 03 तमंचे एवं कारतूस बरामद हुआ है.
  10. जनपद एटा थाना मलावन पुलिस द्वारा हत्या के मुकदमे में वांछित चल रही 25000₹ की ईनामी अभियुक्ता रूबी उर्फ आरती निवासी ग्राम हर नागपुर थाना बिचवा जिला मैनपुरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
  11. जनपद सहारनपुर थाना देवबंद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर साईं धाम के सामने से नूरपुर गांव की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के दाहिनी तरफ खंडहरनुमा मकान से अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अभियुक्त है राशिद निवासी शहाबुद्दीनपुर रोड थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को 03 तमंचे, 06 अर्धनिर्मित तमंचे, दो दर्जन कारतूस व तमंचा बनाने के उपकरण आदि के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्त पूर्व में भी तमंचा बनाने की फैक्ट्री के मुकदमे में जेल जा चुका है.
  12. जनपद रायबरेली थाना लालगंज पुलिस द्वारा जिला मजिस्ट्रेट रायबरेली के आदेशानुसार शातिर पशु तस्कर व अभियुक्त मनीष कुमार निवासी हटवा उपरहार थाना पुरामुफ्ती जनपद कौशांबी द्वारा समाज विरोधी क्रियाकलाप से अर्जित की गई चल संपत्ति 01 अदद ट्रक अनुमानित कीमत 20,00,000 रुपए को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत जब्त किया गया है. उक्त ट्रक गोवध निवारण अधिनियम में थाना मांडा जनपद प्रयागराज में दाखिल था.
  13. जनपद आजमगढ़ थाना रानी की सराय पुलिस द्वारा बेलाईसा चौराहे के पास से 03 अभियुक्तगण शैलेंद्र निवासी सराय मंदरगंज थाना कोतवाली आजमगढ़, अजीत निवासी धनारी थाना जहानागंज आजमगढ़ व सुनील उर्फ सोनू निवासी ग्राम मिठ्ठनपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दिनांक 24.06.20 को पिकअप वाहन से चोरी किए गए 3,43,000 नगद बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
  14. जनपद बदायूं थाना कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा संयुक्त प्रयासों से कादरी गेट के पास ग्राउंड से 04 मादक पदार्थ तस्करों धर्मवीर, हरीश, सत्यपाल व यशवीर निवासीगण बदायूं को 900 ग्राम अवैध अफीम अनुमानित कीमत लगभग 1,25,000₹ के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.