आबकारी विभाग को मिली सफलता

205

पटरंगा पुलिस तथा आबकारी विभाग को मिली सफलता,ढाबे से 44 शीशी अवैध शराब बरामद।

अयोध्या/मवई – पटरंगा पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत ढाबे से 44 शीशी अवैध शराब बरामद हुई है। प्रभारी निरीक्षक पटरंगा राम किशन राना ने बताया कि आबकारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय तथा हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव पुलिस फोर्स के साथ अवैध शराब के विरुद्ध होटल /ढाबों पर चेकिंग अभियान चला रहे थे।

इसी बीच मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि गनौली पेट्रोल पम्प के निकट स्थित एम एस यादव ढाबा पर अवैध रूप से देशी शराब बेची जा रही है।सूचना पाकर आबकारी निरीक्षक संजय पाण्डेय, आरक्षी पवन कुमार,हाइवे चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार यादव आरक्षी सुशील पाल,संदीप पाल ढाबे पर पहुंच कर ढाबे के अंदर झोले में रखी 44 शीशी देशी शराब बरामद हुई।प्रभारी निरीक्षक राम किशन राना ने बताया कि 30 शीशी वाह औरेंज तथा 14 शीशी गो औरेंज की देशी शराब थी।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया मित्रसेन यादव पुत्र मालिक राम यादव रौनाही थाना के ग्राम राम नगर धौरहरा को आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।