आलू से लदा ट्रक पलटने से तीन लोग घायल

117

आलू से लदा ट्रक पलटने से तीन लोग घायल,पटरंगा थाना क्षेत्र के अयोध्या बाराबंकी सीमा पर पलटा ट्रक।

  • अब्दुल जब्बा व डॉ0 मो0 शब्बीर

अयोध्या, भेलसर पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहा आलू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। जिसमें चालक व परिचालक व व्यापारी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के कुशहरी जंगल के निकट व राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 28 पर शनिवार की सुबह लखनऊ से अयोध्या की ओर तेज रफ्तार आलू से लोड ट्रक आ रहा था कि अयोध्या बाराबंकी सीमा पर बनी कल्याणी नदी के पुल से नीचे से आ रहे ट्रक चालक का अचानक नियंत्रण हट गया और अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया।

ट्रक में सवार व्यापारी सन्तोष कुमार निवासी बिहारा सहित चालक व परिचालक इंद्रजीत व बाबूराम यादव निवासी गण ग्राम बेलऊ खेसरहा सिद्धार्थनगर घायल हो गए।चालक व परिचालक को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए तथा व्यापारी को गम्भीर चोटे लगने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।ट्रक चालक ने बताया कि आलू लादकर कन्नौज की ओर से बिहार ले जा रहे थे और अचानक ट्रक पलटने से ये हादसा हो गया।इस सम्बंध में थाना प्रभारी पटरंगा रतन कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक कन्नौज से आलू लादकर बिहार जा रहा था ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ट्रक चालक और परिचालक इंद्रजीत व बाबुलाल यादव निवासीगण ग्राम बेलऊ खेसरहा जिला सिद्धार्थनगर घायल हो गए।जिन्हें प्रायवेट हास्पिटल में व आलू लादकर साथ जा रहे व्यापारी सन्तोष कुमार निवासी बिहारा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।