इंडियन रेड क्रॉस एवं समर्पण उत्थान सोसाइटी ने मास्क वितरण अभियान का किया शुभारंभ

113

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी अयोध्या एवं समर्पण उत्थान सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना महामारी जागरूकता व बचाव हेतु मास्क वितरण अभियान का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक ने किया।

अब्दुल जब्बार व अनिल कुमार मिश्रा

अयोध्या, भेलसर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी अयोध्या एवं समर्पण उत्थान सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना महामारी जागरूकता व बचाव हेतु मास्क वितरण अभियान का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक डॉ0 धर्मेंद्र कुमार यादव ने किया।सीओ ने मास्क वितरण करते हुए कहा कि सभी लोग बिना मास्क के घर से बाहर न निकले,हाथों को बार बार धोएं व सैनिटाइज करें,2 गज की दूरी बनाए रखें।डॉ0 अजय मोहन मंडल प्रभारी अयोध्या एवं पूर्व प्राचार्य साकेत महाविद्यालय ने कहा कि कोरोना से बचाव आम जन करे।कोरोना के लक्षण मिलने ही जाच कराए। जानकारी मिलने पर सरकारी निदेशों का पालन करे।कोरोना वारियर प्रसार रोकने में सरकारी निर्देशो पालन करे।परिजन कंटोमेन्ट जोन से बाहर न निकले,घरों में रहे।

समर्पण उत्थान सोसाइटी के अध्यक्ष व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी रुदौली के डिवीजनल कमांडर रमेश कुमार यादव ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को सर्दी,जुखाम,बुखार हो तो बिना डर के कोविड-19 टेस्ट अवश्य कराएं।सेंटजान एंबुलेंस अधिकारी प्रथम श्रवण कुमार ने सभी लोगों को सतर्क व सुरक्षित रहने के लिए सरकारी निर्देश के प्रचार प्रसार पर बल दिया।इस अवसर पर पवन कुमार शर्मा,संतोष कसौधन,रामसिंह व सदस्य जीत बहादुर,नवनीत मौर्य,शिव सहाय आदि मौजूद रहे।