प्रदेश के जनपदों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

181

  1. जनपद आगरा थाना जगनेर पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में प्रमोद,जीतू, श्रीभान व अरुण उर्फ भूरा निवासीगण बसई पहाड़पुर रुदावल, राजस्थान, मनीष गर्ग निवासी नगला उदइया थाना खैरागढ़ ,आगरा, पूलेन्द्र सिंह निवासी गांधी कॉलोनी मुरैना मध्यप्रदेश व राजू निवासी बरगवां खुर्द थाना जगनेर आगरा को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 01तमंचा, कारतूस, 01 ट्रैक्टर, 04 ट्रैक्टर-ट्रॉली पत्थर लदी हुई, 01स्विफ़्ट कार, 02 बाइक व 1,35000 नगद बरामद किया गया है.
  2. जनपद गौतमबुद्ध नगर थाना सेक्टर 20 पुलिस की शातिर मादक पदार्थ तस्करों से हुई मुठभेड़ में रवि व चन्दन कुमार निवासी जेजे कॉलोनी सेक्टर 18 गौतमबुद्ध नगर को घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्त पर लूट, चोरी आदि के करीब 10 मामले पंजीकृत हैं. गिरफ्तार अभियुक्तगण से 02 तमंचा, कारतूस, 01 कार, 120 किलो गाँजा व 02 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
  3. जनपद हापुड़ थाना बाबूगढ़ पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 25000₹ का इनामी बदमाश फारूक निवासी सरवरखड़ा थाना कुंडा उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड को गोली लगने से घायल होकर उसके साथियों आजम निवासी थाना काशीपुर उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड व नबीया निवासी परतापुर थाना बीबीनगर बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 03 तमंचे, कारतूस, 01 मोटर साइकिल व 02 मोबाइल बरामद किया गया है. अभियुक्तगण पर लूट,चोरी के करीब 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं.
  4. जनपद बरेली थाना बहेड़ी पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 25000₹ का इनामी बदमाश राजू राठौर निवासी कस्बा व थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर, हाल-पता बिल्हौर को घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जबकि बदमाश की गोली से कांस्टेबल बिट्टू सिंह घायल हुए हैं. अभियुक्त पर हत्या व कुकर्म का अभियोग पंजीकृत है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस ,01 चाकू व 01 पिकप गाड़ी बरामद हुआ है.
  5. जनपद मऊ मऊ पुलिस के द्वारा आपराधिक माफिया व उनके गुर्गों के विरुद्ध प्रचलित कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 04.10.2020 को मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस 191 के अत्यंत नजदीकी व मुख्तार अंसारी के साथ मन्ना सिंह हत्याकांड 2009 में गवाह राम सिंह मौर्या एवं सुरक्षा में लगे आरक्षी सतीश हत्या में सह अभियुक्त रहे त्रिदेव कंस्ट्रक्शन/त्रिदेव कोल डिपो/त्रिदेव ग्रुप के पूर्व मालिक कोयला माफिया राजेश सिंह उर्फ राजन सिंह निवासी अहिलाद थाना सरायलखंसी जनपद मऊ की लगभग 60 लाख 18 हजार की अपराध व अवैध रूप से अर्जित धन से बनाई गई संपत्ति अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई है. इस सम्पत्ति में ग्राम परदहा तहसील सदर में स्थित आराजी संख्या 2288 में 27 कड़ी भूखंड कीमत 09 लाख 18 हजार व उस पर निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान कीमत 51 लाख कुल कीमत 60 लाख 18 हजार रूपये की संपत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त कराई गई है. इस प्रकार अब तक राजेश सिंह उर्फ राजन सिंह की कुल लगभग 95 लाख 41 हजार 600 कीमत की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है.
  6. जनपद शाहजहांपुर थाना जैतीपुर पुलिस द्वारा बहुगुल नदी पर बने पुल से 100 मीटर अंदर जंगल में शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अभियुक्त पटे लाल निवासी ग्राम किसान गोटिया थाना जैतीपुर जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 02 तमंचे, 01 बंदूक, 02 अर्धनिर्मित तमंचे व शस्त्र निर्माण संबंधित उपकरण बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
  7. जनपद इटावा एसओजी इटावा व थाना इकदिल पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मानिकपुर मोड़ से 25000₹ के इनामिया व थाना कोतवाली से गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त मो.दानिश निवासी मौहल्ला भूरा पचराहे के पास थाना कोतवाली को अवैध 01 चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया है.
  8. जनपद मुजफ्फरनगर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चंदेरी रोड के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की घेराबंदी कर अभियुक्तगण आशीष निवासी ग्राम भडल थाना दोघट बागपत व शाहवेज निवासी करबला रोड कस्बा व थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे/निशांदेही पर 07 मोटर साइकिल चोरी की, 01 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है. अभियुक्तगण द्वारा आसपास के क्षेत्रों से दोपहिया चुराकर बेचना स्वीकार किया है.