फर्जी तरीके से पांच बैंको से निकाले कर्ज

89

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

अयोध्या, भेलसर रूदौली तहसील क्षेत्र में एक ही व्यक्ति द्वारा एक ही खेत की खतौनी लगा कर कई बैको से कई लाख की केसीसी बनवाकर रुपया लेने का मामला सामने आया है।
ग्राम नैपुरा कोतवाली रूदौली निवासी मातवर सिंह पुत्र विशेषर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से आन लाइन शिकायत की है कि ग्राम नैपुरा की गाटा संख्या 93/2 रकबा 2.276 हे0 भूमि का सह खातेदार खतौनी है।इसी भूमि के सहखातेदार राम कुमार पुत्र बजरंगी भी है उन्होंने फर्जी बारह साला बनवाकर आर्यवर्त ग्रामीण बैंक शुजागंज से एक लाख साठ हजार,आर्यवर्त ग्रामीण बैंक सरायबरई एक लाख इक्यासी हजार,बैक आफ इंडिया शाखा भेलसर से एक लाख अड़तीस हजार,सेन्ट्रल बैक ऑफ इण्डिया रूदौली से एक लाख बयालिस हजार व भारतीय स्टेट बैंक भेलसर शाखा से भी ऋण लिया है। इस तरह लिए गए फर्जी ऋण में बैंक कर्मचारियों की भी संलिप्तता प्रतीत हो रही है क्योंकि एक किसान को एक बैक से केसीसी बनवाने के लिए महीनो चक्कर लगाने पड़ते है। शिकायतकर्ता मातवर सिंह ने विपक्षी व बैक के कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कराने की मांग की है।