भारतीय किसान संगठन ने प्रवासी की मदद के लिए खोला मोर्चा

104

प्रवासी को घर से बेघर करने के मामले में नव भारतीय किसान संगठन ने प्रवासी की मदद के लिए खोला मोर्चा।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, भेलसर नगर के पूरे खान वार्ड में प्रवासी पीड़ित परिवार के घर की दीवार तोड़कर दबंगों ने पहले दरवाजा लगा लिया।इतने पर भी जब दबंग का मन नहीं भरा तो स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उसे सामानों के साथ घर से बाहर कर दिया।अब हालात यह है कि प्रवासी का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।पीड़ित परिवार कोतवाली से लेकर एसडीएम व डीएम तक गुहार लगाकर थक चुका है लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक न्याय न मिलने पर पीड़ित प्रवासी राकेश कश्यप ने अपनी फरियाद नव भारतीय किसान संगठन नेता शिवशंकर मिश्रा से कही।श्री मिश्रा ने पीड़ित प्रवासी की आपबीती सुनकर पीड़ित की मदद के लिए मोर्चा सम्भाल लिया है।

श्री मिश्रा ने बताया कि उन्होंने इस सम्बंध में एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिंह को एक नोटिस भी दी गई है।जिसमें कहा गया है कि मोहल्ला पूरे खाॅंन कस्बा रूदौली निवासी प्रवासी मजदूर राकेश कश्यप पुत्र राम नरायन को दबंगो द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से बीते 26 अक्टूबर को घर से बेघर कर कब्जा कर लिया गया तथा महिलाओ से अभ्रदता की गयी उनके जेवरात छीन लिए गये तब से पीडित परिवार महिलाओं व बच्चों के साथ दर-दर भटकने को मजबूर है।

06 नवंबर को इस सम्बन्ध मे नव भारतीय किसान संगठन की पंचायत पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कोतवली रूदौली पर की गयी थी परन्तु स्थानीय प्रशासन द्वारा दो दिवस का समय लिया गया था और प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाया जायेगा।श्री मिश्रा ने बताया कि यदि 08 नवंबर तक पीड़ित पक्ष को न्याय न दिलाया गया तो विवश होकर संगठन के लोग तहसील रूदौली प्रांगण में पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए किसान पंचायत करने को बाध्य होगे।बताया कि ऐसी स्थिति में संगठन जो भी निर्णय लेगा उसका स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार होगा।बताया कि पंचायत में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी तथा कोतवाल रूदौली व चैकी प्रभारी नयागंज भी मौजूद रहेंगे।