मण्डलायुक्त ने कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा

121

लखनऊ, मण्डलायुक्त रंजन कुमार व पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के द्वारा कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा की जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने जनपदों से आनलाइन जुड़कर प्रतिभाग किया गया।

मण्डलायुक्त ने कहा जनपदों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा का माहौल
स्थापित करने के लिये यह आवश्यक है कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आपस में
समन्वय बनाकर समाज में शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके
विरूद्ध गैंगेस्टर,गुण्डा एक्ट व जिला बदर की कार्यवाही सुनिश्चित करायें, क्षेत्र में कोई भी ऐसा
व्यक्ति जिसने शक्ति व्यवस्था भंग की हो वह कार्यवाही से अछूता न रहें।
उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों में कई पर्वो का आयोजन होना है, जिसमें दुर्गा
पूजा, रामलीला इत्यादि इसके लिये जनपदों में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अपने-अपने
जनपद में महत्वपूर्ण तिथियों उनके आयोजन व आयोजन स्थल की एक सूची तैयार कर लें तथा
पहले से ही कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व सी0ओ0 के साथ
बैठक कर कार्यक्रम स्थल में कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन कराने व सुरक्षा व्यवस्था के
लिये कार्यक्रम स्थल व आने-जाने वाले मार्ग का भ्रमण कर एक कार्य योजना बना लें। जिससे
किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न होने पायें।
पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने कहा कि आने वाले पर्वों में सुरक्षा व्यवस्था के
साथ-साथ महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना प्राथमिकता रहेगी, क्योंकि भीड़-भाड़ वाले स्थान
पर महिलाओं के साथ घटना होने की सम्भावना बढ़ जाती है। इसके  लिये  दुर्गा पूजा व
रामलीला के पाण्डाल के अन्दर व बाहर तथा आने जाने वाले मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश की
व्यवस्था तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित करायी जायें।