मुख्य उद्यान विशेषज्ञ ने फसल देख भाल की दी जानकारी

106

लखनऊ,  मुख्य उद्यान विशेषज्ञ मलिहाबाद लखनऊ डा0 राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि आम के मिलीबग कीट के नियंत्रण हेतु तनें और थाले के आस पास क्लोरपाइरीफास 25 ईसी0 250 ग्राम प्रति वृक्ष धूल का बुरकाव करें तथा तनों के चारों ओर एल्काथिन की पट्टी लगावें यदि बागवान माह अक्टूबर में जाला कीट के नियंत्रण हेतु उपाय न किए हो तो जाला छुड़ाने वाले यन्त्र से जाले को साफ करें तथा प्रभावित प्ररोहों को काटकर कीडों सहित जला दें। कीटनाशी दवाओं जैसे कार्बरिल 0.2 प्रतिशत, 4 ग्राम दवा अथवा क्वीनालफास 0.05 प्रतिशत, 2 मिली0प्रति लीटर पानी के हिसाब से या लैम्डासाहलोथ्रिन 1 मिली0प्रति ली0 पानी के साथ में स्टीकर एक मिली0 प्रति ली0 का घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि केला अवांछित पुत्तियों की कटाई तथा 50 से 60 ग्राम यूरिया एवं 100-125 ग्राम म्यूरेट आफ पोटाश प्रति पौधा मिट्टी में प्रयोग करें 10 दिन के अन्तराल पर सिंचाई तथा पर्णधब्बा एवं सड़न रोग की रोकथाम हेतु 1 ग्राम कार्बेन्डाजिम प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें, अमरूद में जाड़े की फसल की तुड़ाई, खाद देना तथा छाल खानें वाले कीड़े की रोकथाम, आंवला फलों की तुड़ाई ग्रेडिंग एवं विपणन यदि फल गिर रहे हो तो 0.6 प्रतिशत बोरेक्स का छिड़काव।
उन्होंने बताया कि पपीता माह के पहले और तीसरे सप्ताह में सिंचाई सूखे पौधों की जगह नया पौधा लगाना तथा पके फलों की तुड़ाई, आलू की सिंचाई उर्वरकों का प्रयोग एवं मिट्टीह चढ़ाना, सब्जियों की क्यारियों की आवश्यकतानुसार निराई, गुड़ाई एवं सिंचाई, फूलगोभी तथा पत्तागोभी की खड़ी फसल में सिंचाई, खड़ी फसल पर 50 किग्रा0 यूरिया प्रति हे0 की दर से टाप डेसिंग करे।

बैंगन  मिर्च एवं टमाटर की अगेती फसल की फसलों की तोड़ाई एवं विपणन मां के अंत में बहुत साला में प्याज की उन्नत किस्में की बुवाई लहसुन की बुवाई यदि अब तक ना हुई हो तो मां के प्रथम पखवाड़े तक अवश्य कर दें पिछली मा बोए गए लहसुन की सिंचाई और निराई गुड़ाई टमाटर की फसल में निराई गुड़ाई तथा सिंचाई शंकर प्रजातियों की रोपाई तथा फसल को झुलसा रोग से बचाव हेतु मैंकोजेब 0-2 प्रतिशत तथा कीड़े से बचाव हेतु डाइमेथोएट 30 ईसी0 2 मिली0 प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव तथा प्रति हेक्टेयर 50 किग्रा यूरिया के टॉप डेटिंग,  देसी गुलाब की कलम काटकर अगले वर्ष के स्टाफ के लिए परियों में लगाना गुलाब के पौधों को यदि जुलाई- अगस्त में ना लगाया गया हो तो तैयार खेत में संस्तुत दूरी पर इस माल लगा दें निराई गुड़ाई एवं सिंचाई करें ग्लेडियोलस में स्थानीय मौसम के अनुसार सप्ताह में एक या दो बार सिंचाई तथा कीट एवं रोगों की रोकथाम हेतु समयानुसार दवाओं का छिड़काव अधिक जानकारी हेतु मुख्य उद्यान विशेषज्ञ मलिहाबाद से संपर्क कर सकते हैं।