राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक संपन्न

80

अयोध्या, 03 दिन से चल रही राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक संपन्न। बैठक में मंदिर निर्माण कार्य को लेकर लिया गया अंतिम रूप से निर्णय। बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरी जी महाराज, जगतगुरु माधवाचार्य विश्व प्रसिद्ध तीर्थ जी महाराज, राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, सदस्य डॉ0 अनिल मिश्र की मौजूदगी में राम मंदिर ट्रस्ट की आर्किटेक्ट और निर्माण कंपनियों के इंजीनियर्स के साथ हुई बैठक। बैठक में मंदिर की नींव का स्वरूप, मैटेरियल का प्रयोग के साथ नींव की आयु और भार क्षमता में वृद्धि को लेकर हुई चर्चा। बैठक में लार्सन एंड टूब्रो और टाटा इंजीनियरिंग कंपनी, सीबीआरआई रुड़की, एनआईटी सूरत और आईआईटी चेन्नई के अनुभवी इंजीनियर्स की टीम हुई शामिल। बैठक में अक्षरधाम मंदिर के पुजारी ब्रह्मविहारी स्वामी से भी लिया गया सुझाव।