वाराणसी में सम्मानित हुए लखनऊ के शिक्षक

96

लखनऊ, वाराणसी में मिशन शिक्षण संवाद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 25 एवं 26 दिसंबर को दो दिवसीय राज्य स्तरीय गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला संवर्धन वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर वाराणसी मैं आयोजन किया गया, मिशन शिक्षण संवाद की राज्यस्तरीय कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलों के 200 शिक्षकों ने अपने नवा चारों का प्रदर्शन किया इसी क्रम में लखनऊ के 8 शिक्षक सुरेश जयसवाल पूर्व माध्यमिक गोयला बीकेटी, फहीम बेग सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर, मलिहाबाद ,सुभाष चंद्र कुशवाहा प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय जयपुर घाट गोसाईगंज, श्यामला टंडन सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मोअज़्ज़म नगर , सुरभि शर्मा प्राथमिक विद्यालय स्कूटर इंडिया सरोजिनी नगर ,नेहा सिंह सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरी, एवं आरती पटेल सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय महोना 2 बीकेटी को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

सभी शिक्षकों ने लखनऊ के परिषदीय विद्यालयों की बदलती तस्वीर को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया कार्यशाला का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश कुमार सिंह, मिशन शिक्षण संवाद के संयोजक विमल कुमार, रविंद्र कुमार एवं सरिता राय के द्वारा किया गया. प्रदेश के सभी शिक्षकों ने शिक्षण अधिगम सामग्री एवं अपने नवाचारो का सभी के सामने प्रदर्शन किया लखनऊ के सभी 8 शिक्षकों को राज्यमंत्री रविंद्र रविंद्र जयसवाल एवं राज्यमंत्री अनिल राजभर के द्वारा सम्मानित किया. गया लखनऊ के ही सुरेश जयसवाल के द्वारा इतिहास एवं नागरिक शास्त्र की प्रतियोगी पुस्तक का विमोचन मंत्री जी के द्वारा किया गया कार्यशाला के अंत में मंत्री जी के द्वारा मिशन शिक्षण संवाद के जरिए किए जा रहे कार्यों की खूब प्रशंसा की.