विधान परिषद द्विवार्षिक सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण

106

अयोध्या, उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक सामान्य निर्वाचन 2020 गोरखपुर टो फैजाबाद खंड शिक्षा विभाग के निर्वाचन हेतु कार्यों को आज दिनांक 20 11 2020 को पूर्वान्ह 11:00 बजे तक मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण अपराहन 3:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिया गया। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए मतदान को शांतिपूर्ण निर्विघ्न निष्पक्ष रुप से संपन्न कराएंगे और उनके दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

कोविड-19 में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए सभी अधिकारी कर्मचारी फेस मास्क हैंड ग्लव्स और फेस शिल्ड का अनिवार्य रूप से प्रयोग करेंगे सभी मतदान कार्मिकों को विस्तृत रूप से प्रशिक्षण हवलदार सिंह जिला विकास अधिकारी और पुरुषोत्तम दास गुप्ता उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिया गया। बैलट बॉक्स का प्रशिक्षण बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी एवं तौसीफ अहमद द्वारा दिया गया जनपद में कुल 2962 मतदाता है। 15 बूथ पर 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 15 मतदान मतदान अधिकारी प्रथम, 15 मतदान अधिकारी द्वितीय, 15 मतदान अधिकारी तृतीय, 15 पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त सहित प्रत्येक 28-28 अधिकारियों कर्मचारियों को नियुक्त किया गया हैं।