सब्जियों एवं दालों की कीमतों पर नियंत्रण करने तथा डेंंगू के बचाव हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सौपी जिम्मेदारी

104


प्रतापगढ़, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने सब्जियों एवं दालों की कीमतों में अनावश्यक रूप से वृद्धि तथा डेंगू के रोकथाम एवं इससे बचाव हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी है। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारीए क्षेत्राधिकारीए जिला खाद्य विपणन अधिकारीए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि आलू, प्याज, सब्जियों एवं दालों के दामों पर कड़ी निगरानी रखी जाये, अगर कोई व्यक्ति कालाबाजारी अथवा जमाखोरी करते हुये पाया जाये तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये व जमाखोरी करने वाले के विरूद्ध निरन्तर सतत् छापेमारी की कार्यवाही की जाये।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिकाध्नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि डेंगू की रोकथाम के लिये ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सफाई का व्यापक एवं निरन्तर अभियान चलाया जाये ताकि कहीं कोई कूड़ा या गन्दगी या पानी का ठहराव न हो। निरन्तर फागिंग एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव किया जाये साथ ही इस बीमारी के रोकथाम के उपायों का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाये। डेंगू के प्रभावी रोकथाम के लिये एक अभियान के रूप में कार्यवाही की जाये। इस हेतु स्वास्थ्य, नगर विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ आवश्यक समन्वय रखा जाये। यदि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही परिलक्षित होती है तो सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाये।