मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में 200 पुरूष सेवाकर्मियों की नियुक्ति

121

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में 200 पुरूष सेवाकर्मियों की नियुक्ति किये जाने हेतु 11 मई व 12 मई 2022 को रोजगार मेले का आयोजन।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक आन्द्रा वामसी ने रोजगार मेले का आयोजन कराये जाने के सम्बन्ध में जिला समन्वयक व प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन को निर्देशित किया है । उन्होंने निर्देश दिए कि वी विन लिमिटेड के प्रतिनिधि से समन्वय स्थापित कर 11 मई व 12 मई 2022 को रोजगार मेले का सफल आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें।

मिशन निदेशक ने बताया कि वी विन लिमिटेड संस्था द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का संचालन विगत 04 वर्षों से किया जा रहा है, जिसमें 1020 सेवाकर्मी कार्य करते है, इसी प्रोजेक्ट में 200 पुरूष सेवाकर्मियों की नियुक्ति किये जाने हेतु 11 मई व 12 मई 2022 को रोजगार मेले का आयोजन किये जाने अनुरोध किया गया है। इस रोजागर मेले में जनपद लखनऊ के साथ-साथ निकटस्थ जनपदों सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली,कानपुरनगर एवं बाराबंकी के प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके ऐसे पुरूष अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है, जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं (इण्टर) पास, हिन्दी भाषा का ज्ञान एवं उ0प्र0 के निवासी है।

मिशन निदेशक ने बताया कि संस्था द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि सेवायोजन हेतु अभ्यर्थियों की तैनाती का स्थान लखनऊ रहेगा। चयनित अभ्यर्थियों को उ0प्र0 सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन के साथ-साथ ई0एस0आई0सी0 व ई0पी0एफ0 आदि भी प्राप्त होगे। रोजगार मेले के अन्तर्गत अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किये जाने हेतु संस्था के 02 प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।