श्रावण झूला मेला व कांवड़ यात्रा में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर बनाये रखे

126

अयोध्या। 14 जुलाई 2022 से प्रारम्भ हो रहे श्रावण झूला मेला व कांवड़ यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा सांसद अयोध्या लल्लू सिंह, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधियो, गणमान्य नागरिको, प्रेस प्रतिनिधियो, विभागीय अधिकारी के साथ सांस्कृतिक मंच अन्र्तराष्ट्रीय बस स्टेशन निकट जय सर्विस अयोध्या में आयोजित की गयी। जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने मेले के लिए की गयी तैयारियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में सांसद ने कहा कि श्रावण झूला मेला में श्रद्वालुओं की भारी संख्या में आने की संभावना है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये सम्पूर्ण अयोध्या मेला क्षेत्र में श्रद्वालुओं एवं कांवड़ियों के लिए गलियों को साफ सुथरा रखा जाय, इसके साथ ही सम्पूर्ण प्रकाश, पेयजल, शौचालयों की सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। द्वय जनप्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि मेले के दौरान जिला प्रशासन के नामित नोडल अधिकारियों व पुलिस विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा मेले के दौरान जनपद में आने वाले श्रद्वालुओं तथा दुकानदारों व पटरी, ठेला आदि के दुकानदारों के साथ विनम्रता का व्यवहार किया जाय तथा अयोध्या में चल रहे चैड़ीकरण व अतिक्रमणमुक्त अभियान में पटरी व ठेले आदि की दुकानों को मेला के दौरान न हटाया जाय इसकी कार्यवाही मेला समाप्त होने के पश्चात की जाय। द्वय जनप्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि मेले के सम्बंध में आगामी दिवसों में पुनः बैठकों का आयोजन किया जाय और आ रही समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया जाय।


अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने बताया कि मेले के सम्बंध में अधिकतम तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है तथा सम्बंधित विभागों द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों की ड्युटी भी रोस्टर के अनुसार निर्धारित कर दी गयी है। मेले के लिए विभिन्न स्थानों पर पेयजल, चिकित्सा केन्द्रों, सहायता केन्द्रों आदि की स्थापना करा दी गयी है। साथ ही साथ श्रद्धालुओं के लिए सार्वजनिक शौचालय के साथ साथ मोबाइल शौचालय, विद्युत पूर्ति के लिए पोर्टेबिल ट्रांसफार्मर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गयी है।


बैठक के दौरान मेला से संबंधित 21 विभागो की बिन्दुवार जो कार्य कराये जाने है उनकी समीक्षा की गई जिसमें सरयू नहर खण्ड, सिचाई, नगर निगम, वन, विद्युत, स्वाथ्य, खाद्य सुरक्षा, नागर कार्य इकाई, लोक निर्माण विभाग, रोडवेज, रेलवे, पुलिस, अग्नि शमन, उद्यान, विकास प्रधिकरण, डेरी, पर्यटन, पुरातत्व, संस्कृति आदि विभाग सम्मिलित है। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने विद्युत, नगर निगम पीडब्लूडी, जलकल तथा सीवर लाइन बिछाने वाले कार्यदायी संस्थाओ व संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो से कहा कि पूरे मेला क्षेत्र को गढ्ढा मुक्त किया जाना है आप सभी संयुक्त रूप से जहाॅ-जहाॅ आपके विभाग का कार्य चल रहा हो उसका भ्रमण कर ले, जहाॅ भी गढ्ढा को लेवलिंग का कार्य बचा हो उसको दो दिन के अन्दर पूरी जिम्मेदारी एवं समयबद्धता के साथ प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण करा ले। अगले सप्ताह विधायक जी के निर्देश पर पुनः बैठक की जायेगी तथा फीड बैक प्राप्त किया जायेगा। प्राप्त फीड बैक के आधार पर मेला क्षेत्र में लगाये गये मजिस्ट्रेटो के माध्यम से क्षेत्रो का भ्रमण कराकर वास्तुस्थित प्राप्त की जायेगी।

उन्होंने कहा कि बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था पूरे मेला अवधि में बनाये रखे ताकि जो श्रद्धालु बाहर से आये वो एक अच्छी छाप लेकर जाये। सभी विभाग एवं कार्यदायी संस्थाएं अपने अवशेष कार्यो को दो दिन के अन्दर पूरा कर ले। उप निदेशक, सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि सूचना विभाग द्वारा 11 स्थानो पर एलईडी वैन के माध्यम से सरकार के नीतियो एवं योजनाओ, उपलब्धियो सहित वर्तमान सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर अब तक कराये गये कार्यो का प्रचार-प्रसार के साथ रात्रि में आने वाले श्रद्धालुओ के लिए हेतु रामायण सीरियल का प्रसारण किया जायेगा। उपरोक्त के अतिरिक्त 100 होर्डिंग्स व 150 स्टैण्डी लगायी जायेगी, तुलसी उद्यान में ‘‘तुलसी कथा रघुनाथ’’ की एवं विकास प्रदर्शनी लगायी जायेगी तथा प्रमुख मठ एवं मंदिरो में 100 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगे।बैठक में अपर सांसद लल्लू सिंह अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सहित अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश कुमार तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री राम जन्म भूमि पंकज पाण्डेय, रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या संदीप श्रीवास्तव सहित पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक आदि लोग उपस्थित थे।

श्रवण झूला मेला की प्रमुख तिथियां तृतीया 31 जुलाई 2022 दिन रविवार मणिपर्वत मेला (झूलनोत्सव) प्रारम्भ, 02 अगस्त 22 दिन मंगलवार नाग पंचमी (सहस्रधारा) लक्ष्मण मंदिर पूजन एवं दर्शन, सप्तमी 04 अगस्त 22 दिन गुरूवार गोस्वामी तुलसी दास जयन्ती, एकादशी 08 अगस्त 22 दिन सोमवार पुत्रदा एकादशी, श्रवण कृष्ण तेरस त्रयोदशी 10 अगस्त 22 दिन बुधवार श्रवण मास की त्रयोदशी (नागेश्वरनाथ एवं शिववालयो में पूजन दर्शन), श्रवण पूर्णिमा 12 अगस्त 22 दिन शुक्रवार श्रवण पूर्णिमा एवं रक्षाबन्धन।श्रवण मास के सोमवार प्रथम सोमवार 18 जुलाई 2022 तिथि पंचमी कृष्णपक्ष, द्वितीय सोमवार 25 जुलाई 2022 तिथि द्वादशी कृष्णपक्ष, तृतीय सोमवार 01 अगस्त 2022 तिथि चतुर्थी शुक्लपक्ष, अंतिम सोमवार 08 अगस्त 2022 तिथि एकादशी शुक्लपक्ष।