रैली में गरजे अमित शाह

85

उरई की रैली में गरजे अमित शाह,बुंदेलखंड की सभी 19 सीटों को फिर से जिताने का वादा लिया।


उरई (जालौन) ।  भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने उरई की जन विश्वास रैली में उमड़ी भारी भीड़ से दोनों हाथ उठाकर बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी 19 विधानसभा सीटों पर फिर से भाजापा का परचम फहराने का आश्वासन लिया।अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने बुंदेलखंड की वीरभूमि को शीश नवाकर किया। जालौन के महाराजा छत्रसाल, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई को नमन करते हुए रैली में उपस्थित महिलाओं, युवाओं, पार्टी कार्यकर्ताओं में खूब जोश भरा साथ ही उनके साथ आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की भी जमकर तारीफ की और कहां की वर्ष 2017 का चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा गया था और पहली बार भा जा पा को 325 सीटें जनता के आशीर्वाद से मिली थी।


सपा बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने अपनी डबल इंजन की सरकारों की उपलब्धियां गिनाई। यह भी बताने से नहीं चूके की वर्ष 2014 में यहां की जनता ने बुंदेलखंड की सभी चारों लोकसभा सीटें भाजापा के खाते में डाली थी। इसके बाद वर्ष 2017 में बुंदेलखंड की सभी 19 विधानसभा सीटें फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से लोकसभा की चारों सीटें भाजपा की झोली में दी अब फिर से वर्ष 2022 में सभी 19 सीटें भाजपा की झोली में डालें और 300 सीटें पार का मार्ग प्रशस्त करें।


बुआ बबुआ की जोड़ी को जन विरोधी करार दिया और कहा कि बुआ बबुआ ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में सिर्फ दो एक्सप्रेसवे प्रदेश की जनता को दिए जबकि भाजपा की डबल इंजन मोदी योगी सरकार ने सिर्फ 5 वर्ष में ही प्रदेश की जनता को सात एक्सप्रेसवे दिए हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि सपा बसपा की सरकारों में सिर्फ एक ही जाति के लोगों का भला होता था। मोदी योगी की सरकार में सभी जाति एवं धर्म के लोगों का भला किया जाता है। भाजपा का नारा है सबका साथ सबका विकास।रैली में मौजूद मुस्लिम महिलाओं को रिझाते हुए उन्होंने तीन तलाक से निजात दिलाने की मोदी के कानून की याद दिलाई। वही राम भक्तों पर गोली चलाने वाले सपा नेताओं और कल्याण सिंह की सरकार गिराने वाली कांग्रेस को सबक सिखाने की बात कही।


अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने,काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार, भव्य कॉरिडोर बनाने का जिक्र किया तो वही चित्रकूट धाम,मथुरा,वृंदावन, विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी मंदिर के मार्गो के चौड़ीकरण किए जाने की बात कही।उन्होंने देश की ताकत बढ़ने और सीमाएं सुरक्षित होने का दावा किया पाकिस्तान मैं घुसकर एयर और सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने की बात कही। पश्चिम उत्तर प्रदेश में गुंडों माफियाओं का अंत करने की बात कही और पलायन करने वालों की पुनः घर वापसी होने का दावा किया। यह भी कहा कि योगी जी के खौफ से यूपी के गुंडे, माफिया यूपी से पलायन करने पर अब मजबूर है और जो बचे हुए हैं वह सभी जेलों में बंद हैं।


रैली को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ,हमीरपुर सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी,तीनों विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन, गौरी शंकर वर्मा, मूलचंद निरंजन, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राम सिंह बन्ना जी, पूर्व जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, उदयन पालीवाल, नागेंद्र गुप्ता, जगदीश तिवारी आदि ने संबोधित किया। रैली का संचालन जिला प्रभारी संजीव श्रृंगी ऋषि ने किया।