मतदाताओं को एकत्र कर मतदान का करे संकल्प-अनिता यादव

87

अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्र्तगत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान दिवस दिनांक 27 फरवरी 2022 को शत प्रतिशत मतदान कराये जाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए कल दिनांक 18 फरवरी 2022 को मतदाता मतदान संकल्प के रूप में जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है। कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए जनपद स्तरीय नोडल अधिकारियों व ग्राम पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारी/कर्मचारी को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड मसौधा में परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण को, रूदौली में उपायुक्त मनरेगा, पूराबाजार में जिला पंचायत राज अधिकारी, अमानीगंज में जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीकापुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी, हरिग्टनगंज में जिला प्रोबेशन अधिकारी, मवई में जिला विद्यालय निरीक्षक, मयाबाजार में जिला उद्योग अधिकारी, मिल्कीपुर में पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सोहावल में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा विकासखण्ड तारून में जिला कृषि अधिकारी को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी व ग्राम पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारी/कर्मचारी में सचिव ग्राम पंचायत, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, सफाई कर्मी, आशा बहू, आंगनबाड़ी एवं कार्यकत्री को नामित किया गया है।


मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में न्यूनतम 200 मतदाताओं को एकत्र कर संकल्प पत्र पढ़ा जायेगा एवं बैनर के साथ रैली निकालते हुये घर-घर सम्पर्क कर 18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों को मतदान करने हेतु जागरूक किया जायेगा। यह कार्यक्रम समस्त ग्राम पंचायतों में प्रातः 11 बजे से आरम्भ होगा। उन्होंने उक्त नामित अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विकासखण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथि व समय पर उक्त गतिविधियों का सफल संचालन सम्पादित करना सुनिश्चित करें। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।‘शपथ‘–हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।