सीडीओ ने दिए लेखपाल को निलंबित करने के आदेश

95

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्ज 116 शिकायतों में 5 का निस्तारण,सीडीओ ने दिए लेखपाल को निलंबित करने के आदेश।

भेलसर(अयोध्या)। रूदौली तहसील सभागार में सीडीओ अनिता की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 116 शिकायते आई जिनमे पांच शिकायतों का निस्तारण मौके पर हो सका।एक अवैध कब्जे की शिकायत पर सीडीओ अनिता काफी नाराज हो गयी।उन्होंने तहसीलदार प्रज्ञा सिंह को लेखपाल अंकित सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया।
शनिवार को रूदौली तहसील के सम्पूर्ण समाधान में ग्राम अजरका में पशुचर की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत ग्रामीण रोहित मिश्र ने किया।जिस पर सीडीओ अनिता ने लेखपाल को तलब कर लिया है।लेखपाल ने बताया कि एक आवास विहीन महिला ने टिन शेड रख लिया है।लेखपाल के उत्तर से सीडीओ काफी नाराज हो गयी।उन्होंने तहसीलदार प्रज्ञा सिंह को लेखपाल अंकित सिंह को निलंबित करने का आदेश दे दिया।ग्राम ममरेज नगर निवासी रमेश चंद्र ने आम रास्ते की भूमि पर हुए अवैध कब्जा हटवाने की मांग की।

भेलसर गांव निवासी शर्मा देवी पत्नी हर गोविंद ने राशन कार्ड के लिए बार बार आवेदन देने के बाद भी न बनने की शिकायत की।शाहरुख खान निवासी मुहामिद पुर ने उचित दर विक्रेता की दुकान के आवंटन में अनियमितता की शिकायत की।राम नेवल निवासी जाखौली ने चकबन्दी के आदेश के अमलदरामद के लिए शिकायती पत्र दिया।कमल प्रकाश निवासी धधवारा ने तहसीलदार रूदौली के न्यायालय की पत्रावली तलाश के लिए शिकायती पत्र दिया।मखदूम ज़ादा रूदौली निवासी मुस्लिमुन निसा ने पेंशन के लिए आवेदन किया।सर्वाधिक शिकायतें चकरोड पैमाइश व अवैध कब्जों की रही।इस मौके पर बीडीओ मोनिका पाठक,अखिलेश गुप्ता,सीओ सुरेंद्र तिवारी,प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव,थानाध्यक्ष विवेक सिंह,एसएसआई आरसी यादव,अवर अभियंता विकासपाल,प्रभारी सीडीपीओ मवई व रूदौली सिध्दि धात्री पाण्डेय,अधिशासी अधिकारी रण विजय सिंह,पूर्ति निरीक्षक विनोद यादव,नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार,राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,राम दुलारे तिवारी सहित अन्य अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे।