सी.एम.एस. छात्रा अमेरिका की कार्नेल यूनिवर्सिटी में

81

सी.एम.एस. छात्रा 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ अमेरिका की कार्नेल यूनिवर्सिटी में पढ़ेगी ।


लखनऊ। सिटी मान्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा आफसीन अल्वी ने उच्च शिक्षा हेतु कार्नेल यूनिवर्सिटी, अमेरिका में 100 प्रतिशत टाटा ट्रस्ट स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम पूरे विश्व में गौरवान्वित किया है। अब यह छात्रा कम्प्यूटर साइन्स में स्नातक कोर्स हेतु कार्नेल यूनिवर्सिटी में एडमीशन लेगी। आफसीन ने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण व शैक्षिक वातावरण को दिया है। आफसीन ने बताया कि विज्ञान व कम्प्यूटर में मेरी रूचि को देखते हुए मेरे शिक्षकों ने मुझे सदैव कड़ी मेहनत करने और उच्चशिक्षा हेतु सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने को प्रेरित किया। मुझे खुशी है कि अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन की बदौलत मैं अपनी आगे की पढ़ाई हेतु सही जगह का चुनाव कर सकी। विद्यालय के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने आफसीन को हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।


उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि 2021 में सी.एम.एस. के 90 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों जैसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, कैलीफोर्निया इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक), मैसाचुसेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.आई.टी.), स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कार्नेल यूनिवर्सिटी, मेलबर्न यूनिवर्सिटी एवं नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर आदि में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है।