गरीबों के हक पर डाका डाल रहे कोटेदार,एसडीएम से शिकायत

142

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व ज़मीर अहमद

भेलसर(अयोध्या)। रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा पस्ता माफी के कोटेदार के विरुद्ध ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की है।ग्रामीणों ने कोटेदार के विरुद्ध समय पर अनाज न देने,कम गल्ला देने व जाति सूचक गाली से बात करने व काटा सेट करके कम तौलने का आरोप लगाते हुए शिकायत एसडीएम रुदौली से की है।


शिकायतीपत्र में आरोप है कि ब्लॉक रुदौली के ग्राम पस्तामाफी के कोटेदार दृगपाल हमेशा राशन कार्ड धारकों से बदतमीजी से बात करते है व कई बार दौड़ाने पर कार्ड धारकों को गल्ला कम तौल कर देते है जब कार्ड धारक शिकायत करने बात करते हैं तो कोटेदार कहता है कि अगर कहीं शिकायत किया तो कार्ड निरस्त करवा देंगे और गल्ला रिकवरी भी करवा लेंगे।ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि तहसील रुदौली स्थित खाद्य एवं रसद विभाग ऑफिस में सिर्फ कोटेदारों की चलती है।राम रति जब 12/9/2022 को गल्ला लेने कोटेदार के यहा गई तो कोटेदार नशे में धुत जुआ खेल रहे थे कोटेदार ने राम रति को देखते ही जाति सूचक गली देने लगे व कहा ये कोई समय है आने का जब देखो मुह उठाए चली आती हो।बैठो अभी जब मर्जी होगी तब देंगे।ये सुन कर चुप चाप राम रति बैठ गई और लगभग 3 घंटे इन्तिज़ार के बाद गल्ला दिया जिसमें 2 किलो गल्ला कम था।

शिकायत कर्ताओं का आरोप है कि कोटेदार की घटतौली व कालाबाजारी आदत में शुमार है जब भी कोटेदार गल्ला उठाकर गोदाम से लाते है तो गल्ला दो जगह उतारते है एक जगह जो लाइसेन्स मे चौहद्दी लिखी हुई है और दूसरी जगह वह जहा गल्ला वितरण करते है।कार्ड धारक जब भी गल्ला लेने जाते है तो कोटेदार बैठे जुआ खेला करते है औऱ कार्ड धारक से बोलते है अभी जाइए मेरे पास टाइम नहीं है जब मेरी मर्जी होगी तब गल्ला देंगे कई कई बार कार्ड धारक को ये बोल कर दौड़ाते रहते है कि आज नेटवर्क नहीं हैं बाद मे आना।

कोटेदार ने कई बार राशनकार्ड धारकों के फिगर प्रिट मशीन पर ले लेते है और गल्ला के लिए बाद मे आना बोलकर दौड़ाते रहते है।दुकान खुलने के समय पर व वितरण दिवस के दिन अक्सर कोटेदार नदारत रहते है।कई बार पूर्ति निरीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा गया लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कोटेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।कार्ड धारकों ने बताया कि यदि इस बार कड़े कदम नहीं उठाए गए तो हम लोग आंदोलन को मजबूर होंगे।राशन कार्ड धारक राम रति,रीता,नवाँ राम,अनंत राम समेत अन्य दर्जनों लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।एसडीएम रुदौली ने बताया कि मामला संज्ञान में है पूर्ति निरीक्षक को जांच सौंपी गई है।