लाश का रिपोस्मार्टम

87

हैदरगंज थाना क्षेत्र में लाश का रिपोस्मार्टम कराने को दलित करिया उर्फ कृष्ण कुमार पासी के दफनाये गये शव की दुबारा शुरु हुई खुदाई।

राम जनम यादव

अयोध्या – अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरोराघवपुर निवासी दलित करिया उर्फ कृष्ण कुमार पासी की साल भर पहले हुई संदिग्ध मौत के रहस्य से पर्दा हटाने को दफनाये गये शव को खुदवाकर दुबारा रिपोस्टमार्टम कराने को शव की शनिवार को प्रशासन ने चिकित्सको की मौजूदगी शव की खुदाई मजदूरों से शुरू करा दी है। यह प्रक्रिया अनुसूचित जाति जनजाति आयोग अध्यक्ष के आदेश पर यहां के जिला प्रशासन ने शुरू कराई हैं। आयोग के सहायक निदेशक तरुण खन्ना ने इस बावत एक पत्र भी जारी किया था। मामले में दुबारा पोस्टमार्टम कराने के आदेश के बाद गांव की सियासत पुनः गरमा गई है।

मृतक के भाई विश्राम सरोज की शिकायत और मांग पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग द्वारा एसएसपी अयोध्या को मृतक के शव को नियमानुसार चिकित्सकों के पैनल से दुबारा पोस्टमार्टम कराने के साथ प्रकरण की विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी से कराने और पीड़ित परिवार को समाज कल्याण विभाग से आर्थिक सहायता दिलाने का प्रस्ताव कराने का पूर्व में आदेश दिया है। मृतक के भाई का आरोप है कि बीते 14 फरवरी 2020 को उनके भाई करिया उर्फ कृष्ण कुमार पासी गांव में आयोजित एक भंडारे में शामिल होने गया था। आरोप है कि वहां गांव के एक व्यक्ति द्वारा शराब के लिए पैसा ना देने पर पेट में लात घूसो से मारा पीटा गया था।

जिससे तीसरे दिन 16 फरवरी को उनके भाई की  मौत हो गई। पीड़ित द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर संदेह जताया गया है। मामले में हैदरगंज पुलिस द्वारा धारा 504, 304 तथा दलित एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया है। पीड़ित ने पुलिस महानिरीक्षक को मांग पत्र भेज कर आदेश का अनुपालन कराये जाने की मांग पूर्ब में की थी। उधर प्रकरण में आरोपित सहित उनके परिवारीजनों ने मारपीट के आरोप को नकारते हुये करिया की मौत को स्वाभाविक मौत करार दिया था।लेकिन प्रकरण में करिया की मौत से पर्दा हटाने को अनुसूचित जाति जनजाति आयोग ने दफनाये गये शव को खुदवाकर डाक्टरो के पैनल से दुबारा पोस्टमार्टम कराने के साथ बिबेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी से कराने का आदेश दिया था लेकिन यह प्रक्रिया अब पुनः तेज हो गई है।

हैदरगंज पुलिस दफनाये गये शव स्थल का कुछ दिन पहले स्थलीय चिन्हांकन भी कर चुकी थी। अब गांव की सियासत पुनः गरमा गई है। उधर गांव निवासी मोतीलाल पासवान ने बताया कि शनिवार को दफनाये गये शव को खुदवाने की सूचना इलाक़ाई पुलिस द्वारा उन्हें दी गई थी। नायब तहसीलदार बीकापुर गरिमा बर्मा ने बताया कि साल भर पहले हुई करिया की मौत मामले में उपजिलाधिकारी के आदेश पर लाश के उत्खनन की कार्यवाही कराई जा रही है।इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व हैदरगंज थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा मय दलबल मौके पर मौजूद रहे।