भाजपा की जीत से खुश बहू अपर्णा

94

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”]

अपर्णा यादव भाजपा की जीत से खुश हैं। जीत की ख़ुशी पर उन्होंने एक नारा दिया है कि,”आज मैं सिर्फ एक ही नारा दूंगी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब के सब हैं भाजपाई।”अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की बहू हैं। उन्होंने 2017 का विधानसभा चुनाव कैंट विधान सभा से सपा के टिकट पर लड़ा था। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले अपर्णा ने सपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था।भाजपा से जुड़ने पर उन्होंने खुद को गौरवान्वित महसूस किया था। सपा छोड़ने की वजह को अपर्णा ने भाजपा का राष्ट्रवाद बताया था।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे अब पूरी तरह साफ हो गए हैं। भाजपा ने अखिलेश यादव की अगुआई वाली सपा को सीधे मुकाबले में करारी शिकस्त दी है। भारतीय जनता पार्टी गठबंधन 273 सीटों पर जीत के साथ सरकार बनाने जा रही है, जबकि समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ 125 सीटों पर सिमट गयी है। भाजपा की इस जीत पर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव गदगद हैं।अपर्णा यादव ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की और राम राज्य आने की ख़ुशी जताई। अपर्णा यादव ने ट्वीट किया, ” बाबा को सजने जा रहा है फिर से ताज। आएगा राम राज्य जय श्री राम।” अपर्णा सीएम योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी की तब से मुरीद हैं, जब वह सपा में ही थीं।अपर्णा यादव को भाजपा ने किसी सीट से टिकट नहीं दिया है। उन्हें प्रचार अभियान की जिम्मेदारी दी गई थी। अपर्णा यादव ने प्रदेश के कई जिलों में दर्जनों सभाएं कीं और पार्टी के लिए प्रचार में व्यस्त रहीं। अपर्णा यादव योगी आदित्यनाथ को अपना भाई बताती हैं। अपर्णा का भाजपा में आना अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका माना गया था।

भाजपा को एक बार फिर बहुमत मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान अपर्णा यादव के साथ उनकी बेटी भी थी। उनकी बेटी ने योगी आदित्यनाथ के माथे टीका लगाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि अपर्णा की बेटी ने अपनी मां की मदद से योगी को टीका लगाया तो मुख्यमंत्री ने दुलार से बोला कि छोलो जी हो गया…वाह।अपर्णा यादव ने तुष्टीकरण पर करारा हमला बोला और कहा, “तुष्टीकरण की राजनीति करनेवालों को चुनाव में मुंहतोड़ जवाब मिला है। अपर्णा ने भाजपा की जीत पर कहा, मेरे विश्वास की प्रचंड जीत हुई है. जिस तरह से योगी जी ने इसे आत्मसात किया मुझे लगता है कि इससे अच्छी सरकार नहीं हो सकती। आज मैं सिर्फ एक ही नारा दूंगी हिंदू,मुस्लिम, सिख,ईसाई सब के सब हैं भाजपाई।मैं कल भी यादव परिवार की बहू थी, आज भी हूं और आगे भी रहूंगी—-अपर्णा यादव ।

[/Responsivevoice]