स्कॉच गोल्ड अवार्ड से सम्मानित हुए अनुज कुमार झा

103

अयोध्या – अयोध्या उत्तर प्रदेश का ऐसा जिला रहा, जिसमें शुरुआत के दिनों में लंबे समय तक कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया। सबसे पहला मामला जो मिला भी था वह हो छत्तीसगढ़ से आई हुई एक महिला से संबंधित था। इसी तरह से कोरोना संक्रमण की जांच कराने और लोगों को उपचार दिलाने के लिए अयोध्या जिले में ऐसे प्रबंध किए गए, जिन की सराहना अब स्कॉच फाउंडेशन ने भी की है।

स्काॅच गोल्ड अवार्ड के लिए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद के स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, विकास विभाग, सूचना , स्वयंसेवी संगठन, पत्रकार बंधुओं एवं उन सभी व्यक्तियों को जिन्होंने कोविड संक्रमण काल में संक्रमण को रोकने व अन्य किसी भी प्रकार की मदद की थी सभी को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि जनजागरूकता अभियान शहर से लेकर गांव के अंतिम छोर तक चलाया गया।

स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड मिलने के बाद जिलाधिकारी अनुज कुमार झा का कहना है कि मुझे इस बात से खुशी है कि अयोध्या को स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान जिस तरह से स्थानीय लोगों का सहयोग मिला है। इसी का परिणाम है कि अयोध्या प्रशासन को स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड मिला है। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिला है जिससे वह संतुष्ट हैं।कोविड के दौरान अयोध्या जिला प्रशासन की ओर से कोरोना की रोकथाम को लेकर नए नए प्रयोग किये गये। जिसके कारण कोरोना को हराने में मदद मिल सकी है। इसके अलावा स्ट्रीट वेंडर्स से लेकर रिहायशी इलाकों में कोविड से बचने के लिये जागरूकता कार्यक्रमों भी रिकग्निशन मिली है।

लाखो पोस्टर लगवाये गये, सभी को सस्ते दर पर मास्क उपलब्ध हो सके इसके लिए स्थानीय स्तर पर रेडीमेड कपड़ों के निर्माता का सहयोग लिया गया। अस्पतालों में बेहतर व समुचित तैयारी करायी गयी, लोगों के लिए पके हुये भोजन एवं असहायों को राशन किट उपलब्ध कराने के साथ बाहर से अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रमिकों व उनके परिवार को उनके घरों तक पहुंचाने, उन्हें 14 दिन का राशन किट उपलब्ध कराने, उनके स्कैनिग की व्यवस्था के साथ डोर टू डोर राशन, दूध, सब्जी, दवाएं व अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं को उपलब्ध कराने की बेहतरीन व्यवस्था के चलते जनपद में कोविड 19 का संक्रमण पूरी तरह कन्ट्रोल में था।

कोरोना काल के दौरान रामनगरी अयोध्या कोविड प्रबंधन में मामले में अव्वल रही है। कोविड-19 के दौरान बेहतरीन इंतजाम व उत्कृष्ट प्रबंधन के लिये अयोध्या प्रशासन को स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड से नवाजा गया। अयोध्या प्रशासन को इस अवॉर्ड के लिये कई जिलों से बेहतरीन चुना गया।जनपद में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बहुत कम थी वह जनपद संक्रमण से मृत्यु रेट भी बहुत कम था और यह सब सम्भव हो सका यहां की जनता के जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, विभिन्न धर्मो के धर्मगुरूओं तथा एक समन्वय एवं समर्पण से भरी प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, सूचना , विकास विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की टीम से। उन्होंने अयोध्या जनपद को कोविड 19 के दौरान बेहतर/उत्कृष्ट व्यवस्था हेतु मिले स्कॉच गोल्ड अवार्ड के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। यही समन्वय वह समर्पण से भरी हुई टीम अयोध्या जनपद को उसके नाम के अनुरूप चौमुखी विकास में अपना सहयोग प्रदान करेगी।

स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड मिलने पर डीएम ने जताई खुशी
स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड मिलने के बाद जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि मुझे इस बात से खुशी है की अयोध्या को स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान जिस तरह से स्थानीय लोगों का सहयोग मिला है। इसी का परिणाम है कि अयोध्या प्रशासन को स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड मिला है। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिला है जिससे वह संतुष्ट हैं।

कोविड के दौरान अयोध्या जिला प्रशासन की ओर से कोरोना की रोकथाम को लेकर नए नए प्रयोग किये गये। जिसके कारण कोरोना को हराने में मदद मिल सकी है। इसके अलावा स्ट्रीट वेंडर्स से लेकर रिहायशी इलाकों में कोविड से बचने के लिये जागरूकता कार्यक्रमों भी रिकग्निशन मिली है।