ज़िलाधिकारी अचानक पहुचे नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

84

संचारी रोगों की रोकथाम व साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ज़िलाधिकारी अचानक पहुचे नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फ़ौज़उल्लागंज । जिलाधिकारी द्वारा किया गया सभी व्यवस्थाओ का निरीक्षण । स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीमो को विशेष सतर्कता बरतने के दिये निर्देश, साथ ही नगर निगम के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाने के दिये निर्देश । फग्गिग की छोटी बड़ी गाड़ियों को ज़िलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना । फ़ौज़उल्लागंज द्वितीय के जलभराव वाले एरिया का किया गया निरीक्षण । आम जनमानस से किया संवाद, लोगो को पम्पलेट बाट कर किया संचारी रोग के सम्बंध में जागरूक । जलभराव वाले एरिया में विशेष सफाई अभियान व एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के दिये निर्देश । साफ सफाई व फग्गिग के लिए टीमें बना कर चलाया जाए वृहद अभियान । संचारी रोग से पीड़ित व्यक्तियों की मॉनिटरिंग नियमित कराई जाए मॉनिटरिंग और उपलब्ध कराई जाए दवाई ।

लखनऊ। संचारी रोगों की रोकथाम व साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ज़िलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश आज अचानक नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फ़ौज़उल्लागंज और फ़ौज़उल्लागंज द्वितीय वार्ड का निरीक्षण करने पहुचे। ज़िलाधिकारी द्वारा क्षेत्र में पहुच कर लोगो से संवाद किया गया। लोगो से पूछा गया कि उनके घर मे कोई डेंगू, मलेरिया आदि से पीड़ित तो नही है। साथ ही साथ ज़िलाधिकारी द्वारा लोगो को संचारी रोगों के बारे में जागरूक भी किया गया और इन से बचाव के उपायों के बारे में भी जागरूक किया। ज़िलाधिकारी द्वारा लोगो को संचारी रोग से सम्बंधित व दूषित जल से सम्बंधित बचाव के बारे में जागरूक करने वाले पम्पलेट भी वितरित किये गए।

ज़िलाधिकारी द्वारा नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग को संचारी रोगों के हॉट स्पॉट क्षेत्रों विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। साथ ही नगर निगम के द्वारा उक्त क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चला कर नाले नालियों आदि की साफ सफाई कराने व फग्गिग कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकरी द्वारा वृहद स्तर पर फग्गिग कराने के उद्देश्य से छोटी व बड़ी फग्गिग की गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि यहां से रवाना की गई सभी गाड़ियां सभी हॉट स्पॉट क्षेत्रों वृहद स्तर पर फग्गिंग करना सुनिश्चित करेगी। उक्त के पश्चात ज़िलाधिकारी द्वारा फैज़उल्लागंज द्वितीय स्थित जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकरी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि इन जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाते हुए एन्टी लार्वा का भी छिड़काव किया जाए। जिसके लिए ज़िलाधिकारी द्वारा नगर निगम को तत्काल 100 लीटर एन्टी लार्वा उपलब्ध करा दिया गया । ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी नालियों, नालो या जहां जहाँ जल का भराव है उसमें साफ सफाई के साथ साथ एंटी लार्वा का भी छिड़काव किया जाए ताकि डेंगू मलेरिया आदि के मछर उसमे ने पैदा हो पाए।

ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया की साफ सफाई व फग्गिग के लिए टीमें बनाकर वृहद.स्तर पर अभियान चलाया जाए। साथ ही संचारी रोग से पीड़ित व्यक्तियों की नियमित मॉनिटरिंग व उनको दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए।उक्त निरीक्षण में मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर नगर आयुक्त व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।