सभी विकास खण्डों में होगा स्वावलम्बन शिविर का आयोजन-जिलाधिकारी

95

 अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि लाभार्थी परक योजना के अन्तर्गत जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय स्तर पर पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना एवं बाल सेवा योजना सामान्य एवं स्पान्सरसिप योजना, वृद्वापेंशन, विधवा/निराश्रित पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, शादी अनुदान, छात्रवृत्ति आदि के लिए लाभान्वित कराये जाने हेतु चिन्हांकन के साथ मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत महिलाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा, शिक्षा व रोजगार के प्रति जागरूक करते हुये सरकार के योजनाओं का प्रचार प्रसार हेतु समस्त विकासखण्डों में तिथिवार स्वावलम्बन शिविर का आयोजन किया गया है।

जनपद के समस्त विकासखण्ड अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। स्वावलम्बन शिविर विकास खण्ड तारून, विकासखण्ड मिल्कीपुर व विकासखण्ड अमानीगंज में दिनांक 20 सितम्बर 2021 को, विकासखण्ड बीकापुर, विकासखण्ड सोहावल व विकासखण्ड मयाबाजार दिनांक 21 सितम्बर 2021 को, विकासखण्ड हरिग्टनगंज, विकासखण्ड रूदौली व विकासखण्ड पूराबाजार में दिनांक 22 सितम्बर 2021 को, विकासखण्ड मसौधा, विकासखण्ड मवई व तहसील सदर में दिनांक 23 सितम्बर 2021 को स्वावलम्बन शिविर का आयोजन किया गया है। समस्त विकाखण्डों में अधिकारियों/कार्मिकों को भी तैनात किया गया है।

वित्तीय वर्ष 2021-22 में पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन करते समय छात्र/छात्राओं एवं संस्थानों को निम्न बिन्दुओं का विशेष ध्यान रखें, जिसमें छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन करते समय आय प्रमाण पत्र संख्या, जाति प्रमाण पत्र संख्या, प्राप्तांक/पूर्णांक एवं बैंक खाता के साथ साथ अन्य सभी प्रविष्टियों का पूर्ण मिलान करने के उपरांत ही आवेदन पत्र फाइनल सबमिट करें। छात्र/छात्रा द्वारा उसी बैंक खाते का प्रयोग करे जो आधार से लिंक हों एवं आधार में अंकित नाम के अनुसार ही आवेदन में अपने नाम का अंकन करें। समस्त शिक्षा संस्थानों द्वारा छात्रों का आवेदन पत्र आनलाइन आवेदन अग्रसारित करते समय छात्रों की उपस्थिति, प्राप्तांक/पूर्णांक एवं उसका प्रतिशत अंकित करते हुये ही अग्रसारित करने की कार्यवाही करें अन्यथा कोई भी त्रुटि होने पर उक्त संस्थान एवं छात्र ही उसका पूर्ण उत्तरदायी होगा। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दी है। 


जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी उक्त तिथियों में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को प्रचार प्रसार के माध्यम से सम्बंधित विकासखण्ड पर शिविर में उपस्थित कर अधिकारियों/कार्मिकों एवं शिविर में उपस्थित आमजन के बैठने, पानी आदि की व्यवस्था विकासखण्ड सभागार में कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया जाता है कि समय से विकासखण्डों में पहुंचकर शिविर में उपस्थित पात्र लाभार्थियों का आनलाइन आवेदन कराते हुये कार्यक्रम को सफल कराना सुनिश्चित करें।