लोकतंत्र में संवादहीनता के कारण हो रहे आंदोलन-सुनील

210

लोकतंत्र में संवादहीनता के कारण हो रहे आंदोलन।पांचवे दिन भी हुआ कार्यबहिष्कार, जोरदार प्रदर्शन,  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद भी समर्थन में।

राकेश यादव

लखनऊ।  डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर 20 सुत्रीय मांगो को लेकर चल रहे आंदोलन के तीसरे चरण के पाँचवे दिन 2 घंटे के कार्यबहिष्कार में आज पूरे प्रदेश में फार्मेसिस्टों ने जोरदार प्रदर्शन किया, वहीं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने आंदोलन को समर्थन दिया है ।
 यह जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि लोकतंत्र में संवादहीनता और अफसरशाही आंदोलन को जन्म देती हैं, फार्मेसिस्टों के आंदोलन का प्रमुख कारण यही है कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के निर्देशों के बावजूद शासन और प्रशासन ने अड़ियल रवैया अपनाकर फार्मेसिस्टों के आंदोलन को गंभीर करने का प्रयास किया जा रहा है, प्रदेश का  फार्मेसिस्ट संघर्ष के लिए तैयार है।

लोकबंधु हॉस्पिटल लखनऊ में आज प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला, प्रदेश महामंत्री उमेश मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय , रायबरेली के मंत्री सुनील राय, लखनऊ के मण्डलीय सचिव राजेश पाण्डेय,  चीफ फार्मेसिस्ट सी एल शांति , फार्मेसिस्ट जी के यादव , गनेश राय, मोहम्मद अजमल , वी पी सिंह, राकेश मोहन कुशवाहा, संजुलता श्रीवास्तव, जनक दुलारी, प्रतिभा सचान , सरोज सिंह आदि सभी लोग 2घण्टे के कार्यबहिष्कार में शामिल हुए।

प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला प्रदेश महामंत्री उमेश मिश्रा ने कहा कि यदि सरकार ने हमारी जायज मांगे नही पूरी की तो 17 तारीख से पूरे प्रदेश का फार्मेसिस्ट पूरी तरह से कार्यबहिष्कार पर चला जायेगा इसके बाद आम जनता को जो असुविधा होगी उसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। सुनील यादव के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में जोरदार प्रदर्शन हुआ जिसमें एच एन चौधरी, अजय मिश्रा, पंकज रस्तोगी, ओपी पटेल, सलिल श्रीवास्तव, श्रवण चौधरी, आर एन यादव, एमपी चौधरी , सुमन सिंह, अलका, अंजुम सहित सभी चीफ फार्मेसिस्ट, फार्मेसिस्ट उपस्थित रहे ।