आखिरकार एलन मस्क का हुआट्विटर

74


आखिरकार एलन मस्क का हुआ ट्विटर,43.46 अरब डॉलर में फिक्स हुई डील।

एलन मस्क ने ट्विटर को 43.46 बिलियन डॉलर यानि लगभग 3386 अरब रुपये यानी कि 3 लाख 29 हज़ार करोड़ रुपए से भी ज़्यादा, यह समझ लीजिए कि ट्विटर के 54.20 डॉलर रुपये में 4183.84 में प्रति शेयर खरीदा है। सोशल मीडिया के सिर्फ़ एक प्लैट्फ़ॉर्म की क़ीमत एलन मस्क ने 3 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा लगाई है। सोचिये एलन मस्क इतने में भारत के तमाम छोटे, बड़े न्यूज़ चैनल ख़रीद लें तब भी आधे से कम का खर्चा भी नहीं आयेगा।

भारत के सबसे बड़े मीडिया हाउस इंडिया टुडे की नेट वर्थ है महज़ 1000 करोड़ के आसपास है। NDTV की 500 करोड़,जी न्यूज़ की नेटवर्थ 650 करोड़ रुपए क़रीब है, यानि वो भारत के तमाम न्यूज़ चैनलों को उनकी मुँह माँगी क़ीमत देकर भी ख़रीदेंगे तो उनके 329111 करोड़ रुपए में से 32 हज़ार करोड़ भी खर्च नहीं होंगे?

आप यह न समझें कि ये चैनल बिकाऊ नहीं है बल्कि ये बैठे ही बड़ी बोली के इंतजार में हैं। ये खुद को बेचकर वे दूसरा धंधा शुरू करेंगे। जिस कीमत में एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा, उससे आधी कीमत में वे दूसरा विकल्प भी खड़ा कर सकते थे पर उसे इतनी मजबूती कभी नहीं मिलती। इसलिए पैसे वालों के लिए पैसा ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं था बल्कि ट्विटर के माध्यम से प्रचार कर वह कितना कमाएगा देखते जाएँ।