पूर्व राज्यपाल ने श्री रामलल्ला के किए दर्शन

102
पूर्व राज्यपाल ने श्री रामलल्ला के किए दर्शन
पूर्व राज्यपाल ने श्री रामलल्ला के किए दर्शन

उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने किए श्री रामलल्ला के दर्शन

अयोध्या। पूर्व राज्यपाल राम नाईक कल से तीन दिनों के लिए उत्तर प्रदेश आए हैं।  ‘पद्म भूषण’ सम्मान के लिए मनोनित होने पर कल राज्यपाल आनंदी बेन पटेल  ने  श्री नाईक को राजभवन में सम्मानित किया। उसके बाद आज सुबह श्री नाईक ने अयोध्या जाकर श्री रामलल्ला के दर्शन किए।पिछले वर्ष जब श्री नाईक उत्तर प्रदेश आए थे तभी उन्होंने कहा था कि अब श्रीराम मंदिर बनने के बाद ही उत्तर प्रदेश आऊँगा और रामलल्ला के दर्शन करूंगा। आज रामलल्ला के दर्शन के बाद श्री नाईक भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा यह एक ऐसी अनुभूति है जो शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।संयोग से उसी समय श्री नाईक के पुराने सहयोगी मित्र व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह श्री भैय्याजी जोशी भी श्रीराम मंदिर आए थे। दोनों को इस पावन परिसर में अचानक भेट होने से अपूर्व आनंद मिला। 

उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन किए। उन्होंने श्री राम मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। मन्दिर में श्री राम लला के दर्शन कर राम नाईक भाव विभोर हुए। इसके बाद वह लता मंगेशकर चौक भी गए। राम नाईक ने अयोध्या धाम के विकास और मंदिर में व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने यहां की व्यवस्था और अयोध्या धाम के विकास को उन्होंने बहुत सराहनीय बताया। पूर्व राज्यपाल ने श्री रामलल्ला के किए दर्शन