मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निःशुल्क प्रतियोगिता कोचिंग

228

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद अयोध्या के प्रथम भ्रमण के दौरान दिनांक 01 अप्रैल 2022 को श्री महावीर निवासी कटरा सोसाइटी अयोध्या के घर तथा द्वितीय भ्रमण के दौरान दिनांक 06 मई 2022 को श्री बसंती देवी निवासी कटरा अशर्फी भवन रोड रामकोट अयोध्या के घर पर भोजन के दौरान श्री महावीर एवं श्रीमती बसन्ती देवी व उनके परिजनों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी एवं स्वः रोजगारपरक योजनाओं से लाभांवित किये जाने के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी नितिश कुमार ने आज नीतू पुत्री श्री महावीर व पूनम पुत्री बसंती देवी को स्वःरोजगार हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तार्गत सिलाई मसीन प्रदान की गयी तथा मनीराम पति बसंती देवी को राज मिस्त्री किट प्रदान किया गया। इसी के साथ ही उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) में पंजीकरण कार्ड विकास कुमार पुत्र बसंती देवी को प्रदान किया गया, जिससे पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित हो सकेगें। जिलाधिकारी ने पूनम व नीतू को सिलाई की ट्रेनिंग कराने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिये है। दोनो परिवारों द्वारा बताया गया कि उनके आयुष्मान कार्ड बने हुये है। जिलाधिकारी ने पात्रता  के अनुरूप पेंशन, आवास सहित अन्य शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं रोजगारपरक योजनाओं से प्राथमिकता के साथ लाभांवित करने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आगामी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 15 मई 2022 तक किए जा रहे हैं। पंजीकरण के लिए http://www.abhyuday.up.gov.in वेबसाईट पर रजिस्टर्ड करें।  JEE प्रवेश परीक्षा के लिए दिनांक 18 मई 2022, NEET प्रवेश परीक्षा के लिए दिनांक 19 मई 2022, NDA/CDS प्रवेश परीक्षा के लिए 20 मई 2022 तथा UPSC/UPPSC परीक्षा के लिए 21 मई 2022 की तिथि व दोपहर 02 बजे से 03ः30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम वेबसाईट पर प्रकाशित होने की अनुमानित तिथि 25 मई 2022 है। उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दी है।