मंडलीय अधिकारियों को 2 क्षयरोगियों को गोद लेने के निर्देश

86

अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने शासन के निर्देशों के क्रम में मंडल के मंडलीय अधिकारियों को 2 क्षयरोगियों को गोद लेने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि क्षयरोगियों को पौष्टिक आहार न्यूनतम 6 माह अथवा उपचार अवधि के पूर्ण होने तक (जो भी बाद में हो) प्रत्येक माह किट के रूप में 1 किलो मूंगफली, 1 किलो भुना चना, 1 किलो गुड,़ 1 किलो सत्तू, 1 किलो तिल/गजक तथा अन्य न्यूट्रीशियल सप्लीमेंट यथा-हॉरलिक्स, बॉर्नविटा, काम्प्लान आदि प्रत्येक क्षयरोगी को उपलब्ध कराते हुए निरंतर अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने संभागीय खाद्य निरीक्षक को क्षय रोगी सपनिल व आभा पाण्डेय को, डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटी एंड चिटफंड को क्षय रोगी सीतापति व तरूननुम बानो को, सहायक निदेशक कारखाना को क्षय रोगी सुनिता व तिलकराम को, सहायक निदेशक माट-बाप को क्षय रोगी अंजली चैहान व अरून कुमार को, सहायक आयुक्त औषधि को क्षय रोगी विश्वनाथ व कोमल को, सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन को क्षय रोगी शुशमा व राजवीर को, उप निर्देशक सूचना को क्षय रोगी दौलतराम व दीपक कुमार को, मंडलीय मुख्य खाद्य निरीक्षक को क्षय रोगी पंकज व पिंकी को, उप निर्देशक अल्पसंख्यक कल्याण को क्षय रोगी जालालूद्दीन व गज्जू को, प्रा0 उपनिदेशक पिछडा कल्याण विभाग को क्षय रोगी राम सिंह व गजाधर को, प्रा0 मंडलीय सांख्यिकी अधिकारी को क्षय रोगी अमिता व साछी मौर्या को, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को क्षय रोगी रामू हरिराम व मदन को, क्षेत्रीय खनन अधिकारी को क्षय रोगी अच्छेलाल व रमेश को, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी को क्षय रोगी सर्वेश कुमार व विन्दू शर्मा को तथा क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी को क्षय रोगी आयूष व मो0 जलिल को गोद लेने निर्देश दिया है।