चौथी बार 27 मार्च को आयोजित होगा ग्रीन सिने अवार्ड

84

चौथी बार 27 मार्च को आयोजित होगा ग्रीन सिने अवार्ड, सम्मानित होंगे भोजपुरी, बॉलीवुड व मराठी कलाकार।

ग्रीन इंडिया के तहत शुरू हुआ ‘ग्रीन सिनेमा अवार्ड’ 27 मार्च 2022 को मुंबई के शिवार गार्डन में आयोजित होगा। ‘ग्रीन सिनेमा अवार्ड’ का यह चौथा साल है, जब इस अवार्ड शो में भोजपुरी के साथ बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी इस शो के आयोजक विजय पांडेय ने दी। उनके साथ इसके आयोजक सोनू सुरीला हैं और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

विजय पांडेय ने बताया कि मनोरंजन हेतु सशक्त भूमिका निभाने के लिए सभी कलाकारों को ग्रीन सिनेमा अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस शो का प्रसारण भोजपुरी के लोकप्रिय टीवी चैनल ऑस्कर भोजपुरी पर होगा। उन्होंने बताया कि इस अवार्ड शो में सिने कलाकारों के बेहतरीन योगदान के लिए प्रोत्‍साहन स्‍वरूप सम्‍मानित किया जायेगा। हम इस आयोजन को चौथे साल कर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह आयोजन बीते 3 सालों से सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है।

उन्‍होंने बताया कि अवार्ड शो के दौरान हम खास तौर पर कोविड प्रोटोकॉल का ख्‍याल रखेंगे। ग्रीन सिनेमा अवार्डस में बेस्‍ट फिल्‍म, बेस्‍ट ऐक्‍टर अवॉर्ड, बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस अवॉर्ड, स्पेशल मेंशन अवॉर्ड, बेस्ट नरेशन, बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट ऑडियोग्रफी, बेस्ट लोकेशन साउंड, बेस्ट सिनमैटॉग्रफी, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इशू, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट ऐक्शन डायरेक्टर , बेस्ट कोरियॉग्रफी, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट सिनमैटोग्रफी, बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर, बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर आदि कैटेगरी में यह अवार्ड दिया जायेगा।