हिमानी बुंदेला केबीसी-13 में पहली करोड़पति बनकर प्रदेश का मान बढ़ाया-मुख्यमंत्री

144

मुख्यमंत्री ने जनपद आगरा की शिक्षिका सुश्री हिमानी बुंदेला को टी0वी0 शो केबीसी के सीजन 13 में करोड़पति का पुरस्कार जीतने पर बधाई दी। नेत्रहीन होने के बावजूद सुश्री हिमानी बुंदेला ने अपने दृढ़संकल्प, परिश्रम और प्रतिभा से केबीसी-13 में पहली करोड़पति बनकर प्रदेश का मान बढ़ाया ।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा की शिक्षिका सुश्री हिमानी बुंदेला को टी0वी0 शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के सीजन 13 में करोड़पति का पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेत्रहीन होने के बावजूद सुश्री हिमानी बुंदेला ने अपने दृढ़संकल्प, परिश्रम और प्रतिभा से केबीसी-13 में पहली करोड़पति बनकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। उनकी यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करेंगी।

आगरा के राजपुर चुंगी की रहने वाली हिमानी बुंदेला नेत्रहीन हैं, लेकिन उनके हौंसले की उड़ान देखिए। उन्होंने 10 साल पहले ठाना था कि वो बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठेंगी और अपने ज्ञान की बदौलत करोड़पति बनेंगी। उनका ये सपना अब पूरा हो चुका है। सच कहते हैं कि हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती, लहरों से डरकर नौका कभी पार नहीं होती। वरना 15 साल की उम्र में एक हादसे में अपनी आंखों की रौशनी खो चुकी हिमानी के परिजनों को लगा कि अब उनका भविष्य अंधकारमय है, लेकिन हिमानी के हौसले बुलंद थे।