राजा के प्यार में

84

भोजपुरी फिल्म राजा के प्यार में का विधि विधान से हुआ मुहूर्त।

बलिया। समाज में आए बदलाव को दृष्टिगत अश्लीलता को अस्वीकार करते हुए फिल्म निर्माताओं ने साफ-सुथरी फिल्म बनाने का संकल्प ले लिया है।ऐसी ही फिल्म के निर्माण के उद्देश्य बलिया में ड्रीम ट्यून फिल्म इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड व पराशर फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित होने जा रही भोजपुरी फिल्म “राजा के प्यार में” का पारंपरिक पूजा एवं विधि विधान के साथ विगत दिनों बाबा भोलेनाथ के मंदिर में राहुल चौबे द्वारा नारियल तोड़कर मुहूर्त किया गया।

फिल्म के निर्देशक कृष्णा चौबे ने बताया कि यह फिल्म समाज को नई दिशा देगी और भोजपुरी सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस फिल्म में भ्रष्टाचार पर कैसे अंकुश लगे यह संदेश देने का प्रयास किया गया है । श्री चौबे ने यह भी बताया कि इस फिल्म का फिल्मांकन अप्रैल 2022 से बलिया के विभिन्न मनोहारी स्थलों पर किया जाएगा। फिल्म को वेद प्रकाश आर्य द्वारा लिखी गई है, जिन्होंने “अजय आजाद” “चकोरी” “महिमा बाबा गोरखनाथ की” जैसी साफ-सुथरी फिल्में लिखा है। इस फिल्म के निर्माता राकेश पांडे व नीलांश चौबे हैं।

डीओपी दयाशंकर सिंह, संगीत आशीष वर्मा, सह निर्देशक किशन उपाध्याय, नृत्य प्रीतम दा, मारधाड़ दिनेश यादव, गीत प्यारे लाल कवि, कुंदन प्रीत, मनोज, शिवम व राजकुमार साहनी का है। फिल्म के प्रमुख कलाकार टीटू रिमिक्स, सोनाली मिश्रा, कोमल झा, प्रिया वर्मा, ज्ञान आर्य, राकेश पांडे, जागृति, कृष्णा चौबे, अरविंद दुबे, किशन उपाध्याय, शबनम खान, अनिल देवा, सुरेश परदेसी, नीलम त्रिपाठी, नीलांश चौबे, आशीष वर्मा व सीमा आदि हैं। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया गया है, जिसमे पिंटू सिंह, गणेश दत्त, बिठूर चंद हैं। फिल्म के पीआरओ रामचंद्र यादव हैं। निर्माता राकेश पांडे ने सभी उपस्थित कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया और शुभकामनाएं दी।