न्यायिक अधिकारी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

89

न्यायिक अधिकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार त्रिपाठी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण ।

प्रतापगढ़। जनपद न्यायाधीश श्री संजय शंकर पाण्डेय के आदेशानुसार नीरज कुमार त्रिपाठी न्यायिक अधिकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जेल विजिटर विश्वनाथ त्रिपाठी एडवोकेट के साथ आज जिला कारागार का निरीक्षण किया । इस अवसर पर सचिव ने महिला बैरक , पाकशाला , जेल अस्पताल सहित कई बैरकों का निरीक्षण किया । बन्दियों को मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता सम्बन्धी जानकारी दी गई । जिन बन्दियों के पास उनके मुकदमें की पैरवी हेतु निजी अधिवक्ता नहीं हैं ऐसे बन्दियों को चिन्हित करके सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराने का निर्देश डिप्टी जेलर को दिया ।

कम्प्यूटर ट्रेड में प्रशिक्षण 05 जुलाई तक करें आवेदन

बन्दियों को मिलने वाले भोजन एवं पाक शाला की साफ सफाई के सम्बन्ध में सम्बंधित को निर्देशित किया गया कि बन्दियों को मानक के अनुरूप भोजन दिया जाय । निरीक्षण के दौरान कई बन्दियों के मुंह पर मास्क न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी बन्दियों को मास्क प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें और सभी बन्दियों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें । जेल निरीक्षण के दौरान जेल अस्पताल में बन्दियों का टीकाकरण कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित हो रहा था ।

महिला बैरक में निरुद्ध महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके खान पान पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया ।इस अवसर पर जेल में स्थित लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया । लीगल एड क्लीनिक में निर्धारित संख्या में पीएलवी नियुक्त किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया । इस अवसर पर विश्वनाथ त्रिपाठी एडवोकेट जेल विजिटर , डिप्टी जेलर अवधेश प्रसाद राय , डिप्टी जेलर सुनील कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे ।